प्रतियोगी परीक्षा विशेष कंप्यूटर ज्ञान, जरा आप भी पढ़ें

free-mock-tests-forआप यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है. तो पाते है की उसमें सामान्य ज्ञान,कंप्यूटर ज्ञान जैसे अन्य प्रश्न भी पूछे जाते है. जिनका ज्ञान होना हमारी सफलता के लिए सहायक है. कई बार तो यह भी होता है की हमारा गणित कमजोर होने की वजह से हम सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर ज्ञान होने से  एक अच्छा स्कोर कर पाते है. आज के इस दौर में आपने भी देखा की लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में  जैसे एसएससी,रेलवे ,अन्य परीक्षाओं में कंप्यूटर सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाते है.

भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर कौन सा है?
उत्तर – भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर सिद्धार्थ कंप्यूटर है.
परम पदक क्या है?
उत्तर – परम पदक एक सुपर कंप्यूटर है.
लव बग क्या है?
उत्तर – लव बग एक कंप्यूटर वायरस है.
विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिज़ाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया?
उत्तर – विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिज़ाइनर होने का गौरव अजयपुरी ने प्राप्त किया.
इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) के जनक कौन है?
उत्तर – इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) के जनक जैक एस. किलबी है.
कंप्यूटर कंपनी आईबीएम (I.B.M) का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – कंप्यूटर कंपनी आईबीएम (I.B.M) का पूरा नाम इंटरनेशनल बिज़नस मशीन है.

इन्टरनेट से जुड़ने वाला पहला हिन्दू तीर्थस्थल कौन सा है?
उत्तर – इन्टरनेट से जुड़ने वाला पहला हिन्दू तीर्थस्थल वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू) है.
भारत में खोजे गए पहले कंप्यूटर वायरस का क्या नाम है?
उत्तर – भारत में खोजे गए पहले कंप्यूटर वायरस का नाम सी-ब्रेन है.
देश की पहली क्षेत्रीय भाषा कौन सी है, जिसका कीबोर्ड उसकी अपनी भाषा में है?
उत्तर – देश की पहली क्षेत्रीय भाषा तमिल है , जिसका कीबोर्ड उसकी अपनी भाषा में है.
एक्सेल में एक्टिव सेल का कन्टेन्ट किस में डिस्प्ले होता है?
उत्तर – एक्सेल में एक्टिव सेल का कन्टेन्ट फार्मूला बार में डिस्प्ले होता है.

एसएमपीएस (SMPS) का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – एसएमपीएस (SMPS) का पूरा नाम स्विचड मोड पावर सप्लाई है.
माउस का आविष्कार किसने किया?
उत्तर – माउस का आविष्कार डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 में किया.
माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना किसने और कब की?
उत्तर – माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना बिल गेट्स (Bill Gates) और पाल एलेन (Paul Allen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button