प्रचार थमने से पहले बिहार चुनाव में तेजस्वी की बातें एकमुश्त आईं सामने

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी नई घोषणा-पत्र जैसी विस्तृत योजना पेश की है, जिसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों और सरकारी कर्मचारियों के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं। राजद के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया है कि तेजस्वी ने जनता से जो प्रण किया है, उसे वीरता से निभाएंगे। उन्होंने खुद को ‘प्रणवीर’ बताते हुए कहा कि जब बिहार में ‘तेजस्वी सरकार’ बनेगी, तो राज्य के हर वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, “ तेजस्वी यादव का हर वादा अखंड वचन होता है। इसलिए अपनी और बिहार की बेहतरी के लिए चुनिए #तेजस्वी_सरकार।” उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी सरकार बनने पर युवाओं, महिलाओं और किसानों के जीवन में ऐतिहासिक बदलाव लाने वाले कई फैसले लिए जाएंगे।
तेजस्वी यादव के वादे
रोजगार और नौकरी
हर घर में सरकारी नौकरी दी जाएगी।
लाखों रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा।
सरकारी कर्मियों, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों का तबादला 70 किमी दायरे में किया जाएगा।
महिलाओं के लिए योजनाएं
माई-बहिन-मान योजना के तहत हर महिला को ₹2500 प्रति माह यानी ₹30,000 सालाना मिलेगा।
14 जनवरी को सभी माताओं-बहनों को एकमुश्त ₹30,000 दिए जाएंगे।
BETI योजना और MAA योजना से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा।
जीविका दीदियों और CM कम्यूनिटी मोबिलाइजर्स को ₹30,000 प्रतिमाह वेतन और सेवा स्थायी की जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा
वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को ₹1500 प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन।
पुरानी पेंशन योजना (OPS) की पुनर्स्थापना।
किसानों और ग्रामीण वर्ग के लिए
सिंचाई के लिए मुफ़्त बिजली।
200 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त।
₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर।
कृषि निवेश और स्वरोजगार योजनाओं को प्रोत्साहन।
शिक्षा, स्वास्थ्य और शासन व्यवस्था
पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई पर केंद्रित सरकार।
स्वास्थ्य एवं शिक्षा में गुणवत्ता सुधार।
परीक्षा में पेपर लीक और धांधली पर पूर्ण विराम।
फॉर्म भरने के शुल्क से मुक्ति।
निवेश और विकास
बिहार में पूंजी निवेश को बढ़ावा।
कई बड़े कल-कारखानों की स्थापना।
पलायन रोकने के लिए व्यापक योजना।
चाक-चौबंद कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि यह सिर्फ वादे नहीं, बल्कि बिहार की नई दिशा और दशा का रोडमैप है। दावा किया गया कि तेजस्वी की सरकार बनने पर राज्य में बेरोजगारी, पलायन, और भ्रष्टाचार का अंत होगा तथा “पढ़ाई, कमाई और सम्मान वाला बिहार” बनेगा।





