प्यार की तलाश में थाईलैंड पहुंचा युवक, तीन दिन लड़की ने किया गूंगा रोमांस, आवाज सुनते ही हो गया ब्रेकअप!

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें बताया जाता है कि किसी विदेशी महिला को भारतीय लड़का पसंद आ गया. दोनों की ऑनलाइन दोस्ती हुई और वो एक-दूसरे के हो गए. सीमा हैदर और सचिन के अलावा कई ऐसे जोड़े हैं, जिनकी दुल्हनिया विदेश की है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो बेहद मजेदार है. वीडियो में नजर आ रहे लड़के को जिंदगी में सच्चा प्यार नहीं मिला, तो वो थाईलैंड पहुंच गया. वहां बैंकॉक की सड़कों पर उसे एक लड़की मिल ही गई, जिसके साथ वो तीन दिनों गूंगा रोमांस करता रहा. लड़के ने न तो उससे नाम पूछा और ना ही कोई बात की. वीडियो बनाकर वो लड़की से जैसे ही नाम पूछा, आवाज सुनते ही बिना बोले ब्रेकअप कर भाग गया. ये वीडियो मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है.

इस वीडियो को प्रसाद विधाते (Prasad Vidhate) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @saint_in_baggy पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखना वाकई में मजेदार है. आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि प्रसाद थाईलैंड गए हैं. वो इस वीडियो में बताते हैं कि दोस्तों आज मैं बैंकॉक (थाईलैंड) की सड़कों पर हूं और मुझे इस दुनिया में कहीं पर प्यार नहीं मिला. लेकिन इस प्यार के शहर बैंकॉक में मुझे मेरा प्यार मिल गया. साथ चल रही लड़की की तरफ इशारा करते हुए प्रसाद कहते हैं कि ये है वो सुंदरी, जिसके साथ मैं तीन दिन से घूम रहा हूं. न मैंने इसे अपना नाम बताया, ना इसने मुझे अपना नाम बताया. इसके बाद वीडियो में ही प्रसाद लड़की से पूछते हैं कि बैंकॉक की सुंदरी, आपका नाम क्या है? इसके बाद जो होता है, वो सदमे से कम नहीं. जिसे लड़की समझकर तीन दिन तक गूंगा रोमांस किया. उसने मर्दों की आवाज में अपना नाम एंटोनियो बताया.

प्रसाद जिसे लड़की समझकर सच्चा प्यार बता रहे थे, असल में वो तो एंटोनियो निकला. इसके बाद प्रसाद वहां बिना ब्रेकअप किए भाग गए. बता दें कि थाईलैंड में लड़कियों की भेष-भूसा में लड़के भी बन-संवरकर तैयार रहते हैं. उन्हें शीमेल कहा जाता है. हालांकि, इस वीडियो को मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. ऐसे में हो सकता है कि साथ घूमने वाली लड़की को सिर्फ वीडियो के लिए एंटोनियो बना दिया गया होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. डिम्पल पबारी नाम की लड़की ने लिखा है कि भाई, वो बहुत सुंदर है, तो बाकी सब भूल जाओ. दीपक जैन ने लिखा है कि इस प्यार को क्या नाम दूं. सौम्यजीत ने कमेंट किया है कि जब वो एंटोनियो बोलती है, तब मुझे इतनी हंसी आई कि बता नहीं सकता. वहीं, समिधा ने लिखा है कि दूसरे देशों का मजाक उड़ाना बंद करो.

Back to top button