प्याज को लेकर सरकार का बड़ा कदम, 5 रु नीचे पहुंच जाएगा प्याज के दाम

भारत की केंद्रीय सरकार ने अतिरिक्त 12,660 मीट्रिक टन प्याज का करार किया है जो 27 दिसंबर, 2019 से भारत में पहुंचना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही अब आयात की जाने वाली प्याज की कुल मात्रा लगभग 30,000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई है. आइए जानते है प्याज के मामले में अन्य बयान
वही दुसरी तरफ कुछ अन्य सवालों के जवाब में कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को किसानों के हित में और बेहतर बनाकर लागू करने जा रही है. उन्होंने कहा कि योजना का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. योजना में हिस्सा लेने वाले 80 फीसद दावों का भुगतान कर दिया गया है. तोमर ने खेती पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार इसके प्रभावों को कम करने की दिशा में प्रयासरत है, जिसके लिए कई योजनाएं और अनुसंधान किये जा रहे हैं.
आतंकी हमले में फंस गए लालकृष्ण आडवाणी, सुरक्षाकर्मियों ने बचाई जान
इसके अलावा मौसम के बारे में किसानों को तुरंत जानकारी देने वाली प्रणाली के लाभ पर तोमर ने कहा कि देश के चार करोड़ से अधिक किसानों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के मार्फत इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. बदलते मौसम के अनुरूप कई उन्नत प्रजातियां विकसित की गई हैं. इसके पूर्व कांग्रेस नेताअधीर रंजन ने सरकार पर किसानों के बजाय व्यापारियों के हित में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजग सरकार के कार्यकाल में गरीबी दोगुना बढ़ी है.