प्याज की कीमतों को लेकर अब आ रही राहत भरी खबर, सुनकर उछल पड़ेंगे आप

 प्याज की बढ़ती कीमतों पर अब ब्रेक लग गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sithraman) का कहना है कि अब कुछ जगहों पर प्याज की कीमतें घट रही हैं. आपको बता दें कि अफगानिस्तान से प्याज आने के बाद देश में कीमतें कम होने लगी है. फगानिस्तान से आने वाले प्याज का थोक भाव 40-55 रुपये प्रति किलोग्राम है. देसी प्याज का दाम थोक में 65-75 रुपये प्रति किलो है जबकि खुदरा भाव 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा चल रहा है. उपभोक्ता मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 15 दिसंबर के बाद आयातित प्याज मार्केट में आने लगेंगे. महाराष्ट्र और गुजरात से प्याज की नई फसल की आवक में तेजी आ जाएगी. इसके अलावा, सरकार ने MMTC के जरिए 30,000 मीट्रिक टन प्याज आयात करने के लिए जो फैसला किया था, उसकी आवक 27 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.

प्याज की कीमतों को लगातार रिव्यू कर रही सरकार-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘कुछ जगहों पर प्याज की कीमतों में कमी आने लगी है. इसमें पूरी गिरावट नहीं आई है, लेकिन यह कम जरूर हो रहा है. मंत्रियों के एक समूह इसपर लगातार नजर बनाए हुए है, जो हर 1-2 दिन में रिव्यू कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में फिर से मदद के बहाने ऑटो ड्राइवर ने किया बलात्कार

उन्होंने कहा कि प्याज बहुत जल्द खराब हो जाने वाली कमोडिटी है. बाढ़ और बारिश की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है. यही कारण है कि प्याज के उत्पादन पर भी असर पड़ा है. सरकार प्याज का आयात कर रही है, जिसके बाद बाजार में प्याज के भाव कम होने लगेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button