पोस्ट OSCAR पार्टी में में दिखा प्रियंका-दीपिका का ब्लैक एंड गोल्ड लुक

Oscars 2017 का समापन अब हो चुका है. ऑस्कर सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा व्हाइट गाउन में दिखाई दी थीं लेकिन ऑस्कर की बाद की पार्टी में उनका अलग ही लुक देखने को मिला.


दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर के मेन इवेंट में हिस्सा नहीं लिया था.

लेकिन ऑस्कर की बाद की पार्टी में उनका ब्लैक और गोल्ड लुक देखते ही बन रहा था.

दीपिका कर्ली बाल और लॉन्ग ईयररिंग्स में नजर आईं.

प्रियंका और दीपिका दोनों ने ही ऑस्कर की प्री-पार्टी में भी ब्लैक ड्रेस को ही चुना था.