पोस्ट ऑफिस या SBI की एफडी, कहां मिलता ज्यादा ब्याज

भारत में बैंक एफडी, निवेश का एक लोकप्रिय विकल्प है। क्योंकि, इसमें फिक्स रिटर्न के साथ-साथ निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। आमतौर पर देश के करोड़ों लोग सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में एफडी कराना पसंद करते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट को पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट के नाम से जाना जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट और एसबीआई की एफडी में कितना ब्याज मिलता है और कहां ज्यादा इंटरेस्ट है।
चूंकि, देशभर में लोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पोस्ट ऑफिस की योजनाओं व एफडी में पैसा लगाना पसंद करते हैं इस वजह से आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इन दोनों में कहां एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलता है और कितने साल में पैसा डबल हो जाता है।
SBI की एफडी पर क्या ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, और डिपॉजिट अवधि के आधार पर एफडी पर ब्याज देता है। SBI 1 से 5 साल की अवधि वाली एफडी के लिए 6.25 प्रतिशत से 6.30 प्रतिशत की सीमा में ब्याज देता है।
-एक साल और 2 साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज की दर 6.25 फीसदी है।
-दो साल और तीन साल से कम अवधि की एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6.45 फीसदी है।
-तीन साल और 5 साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज की दर 6.30 फीसदी है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में ब्याज की दरें
एसबीआई की तुलना में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में ब्याज दर ज्यादा होती है।
-एक साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में ब्याज दर 6.9%
-2 साल की अवधि के लिए Post Office Time Deposit में इंटरेस्ट रेट 7.0%
-तीन साल की अवधि के लिए Post Office Time Deposit में ब्याज दर 7.1%
-5 साल की अवधि के लिए Post Office Time Deposit में ब्याज दर 7.5%
कहां जल्दी डबल होता है पैसा
एसबीआई की एफडी और पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट के इंटरेस्ट को अगर रूल 72 से कैलकुलेट किया जाए तो पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट में पैसा जल्दी डबल होता है। चूंकि, पोस्ट ऑफिस में 5 साल की अवधि पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है इसलिए यहां साढ़े 9 साल में पैसा डबल हो जाता है।