पोकरण में पेट्रोल पंप के बाहर चलती बाइक में लगी आग

पेट्रोल पंप से निकलते ही बाइक में अचानक लगी आग पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत काबू पा लिया। बाइक सवार युवक-युवती ने भागकर अपनी जान बचाई। अचानक लगी इस आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पोकरण में जैसलमेर रोड स्थित सांकड़ा फांटा के पास जुबली पेट्रोल पंप से निकलते ही एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक पर सवार युवक-युवती ने भागकर अपनी जान बचाई। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कल शाम हुए इस हादसे में पोकरण में जैसलमेर रोड स्थित जुबली पेट्रोल पंप के पास चलती मोटर साइकिल में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक में पेट्रोल भरवाने के कुछ ही देर बाद आग लग गई और वह पूरी तरह से लपटों में घिर गई। बाइक सवार युवक-युवती समय रहते भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारी तुरंत फायर सेफ्टी लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग बुझाने की कोशिश नहीं की जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि बाइक पेट्रोल पंप से महज कुछ मीटर की दूरी पर खड़ी थी। घटना के समय मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। फिलहाल आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।