पैरों में रचाने के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

हरतालिका तीज के मौके पर हाथों के साथ-साथ पैरों में भी खूबसूरत मेहंदी लगा सकती हैं। यहां पैरों की मेहंदी के कुछ डिजाइन हम आपको दिखाने जा रहे हैं।

इस साल हरतालिका तीज का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारी महिलाओं ने पूरी कर ली है। ये त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है। खासतौर पर अगर शादी के बाद ये पहला हरतालिका व्रत है, तब तो महिलाएं इसके लिए खासा उत्साहित रहती हैं।

इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके एकदम दुल्हन की तरह सजती हैं। ऐसे में यहां हम आपको पैरों की मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। दरअसल, हाथों की मेहंदी के डिजाइन तो आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन पैरों के लिए अच्छी डिजाइन तलाश करना कठिन काम होता है। इसलिए हम आपको यहां दिखाएंगे पैरों के लिए मेहंदी की सबसे खूबसूरत डिजाइन।

पहली डिजाइन

सबसे पहले नजर डालते हैं मेहंदी की पहली डिजाइन पर तो अगर य शादी के बाद आपकी पहली हरतालिका तीज है तो इस तरह की ब्राइडल मेहंदी अपने पैरों पर अप्लाई करें। ऐसी मेहंदी देखने में बेहद कमाल की लगती है। ऐसी मेहंदी के साथ जब आप पैरों में पायल और बिछिया पहनेंगी तो ये देखने में कमाल की लगेगी।

दूसरी डिजाइन

अगर आप ब्राइडल मेहंदी नहीं लगवाना चाहती हैं लेकिन आपके एकदम मिनिमल मेहंदी भी पसंद नहीं है तो इससे बेहतर विकल्प आपके लिए कुछ हो नहीं सकता। दरअसल, इस तरह की मेहंदी लग भी जल्दी जाती है और इसकी वजह से पैर लगते भी बेहद ही खूबसूरत हैं। इसलिए चाहें तो इस डिजाइन का चयन करें।

तीसरी डिजाइन

कुछ हटकर डिजाइन तलाश कर रही हैं तो ऐसी मेहंदी को अपने पैरों पर लगाएं। ऐसी जालीदार मेहंदी देखने में कमाल की लगती है। जालीदार मेहंदी की डिजाइन को और खूबसूरत बनाने के लिए पैरों में फूल-पत्ती वाली डिजाइन तैयार करें। मेहंदी का ये लुक आपके पैरों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगा।

चौथी डिजाइन

मिनमिल डिजाइन पसंद करने वाली महिलाओं को मंडाला आर्ट मेहंदी खूब भाती है। ये डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में भी है और देखने में भी कमाल की लगती है। तो बिना सोचे अपने पैरों के लिए ऐसी मंडाला आर्ट मेहंदी का चयन करें, ताकि ये देखने में बेहद ही कमाल की लगे।

पांचवी डिजाइन

यदि आपको देर तक बैठकर मेहंदी लगवाना पसंद नहीं है तो इस डिजाइन का चयन करें। ऐसी डिजाइन में आपको पैरों की उंगलियों को मेहंदी से कवर करना है और साथ ही में पंजे की तरफ अरेबिक मेहंदी की डिजाइन बनानी है। ये डिजाइन आपके पैरों को कमाल का दिखाने में मदद करेगी।

छठी डिजाइन

अगर ज्यादा तामझाम की आदत नहीं है तो इस डिजाइन का चयन करें। इसके लिए आपको पैरों के किनारे पर प्यारी और महीन सी बेल बनानी है। बेल वाली इस डिजाइन के साथ जब आप पायल पहनेंगी तो आपके घर की महिलाएं आपके पैरों की तारीफ करते थकेंगी नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button