पैनासोनिक का नया धमाका, अब सिर्फ 10,499 रुपये में 4जी मोबाइल

पैनासोनिक ने अपनी नई सीरीज का नया 4जी हैंडसेट एलुगा मार्क- 2 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10,499 रुपए तय की गई है। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। ये 3जीबी रैम और हाईब्रीड सिम स्लॉट के साथ आएगा।फ्लिपकार्ट पर 23 से 25 नवंबर तक पैनासोनिक फोन फेस्ट आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान इस हैंडसेट को खरीदने पर यूजर को 10% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। ये डिस्काउंट स्टेट बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिलेगा। साथ ही, एलुगा नोट, एलुगा टर्बो और पी-66 स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।