पैतृक गांव में सादगी से मनाया गया सीएम मान का जन्मदिन

मुख्यमंत्री की बेटी नियामत ने पिता के जन्मदिन का केक काटा। इस दाैरान सीएम की मां हरपाल कौर और बहन मनप्रीत कौर भी माैजूद रहे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का जन्मदिन सादगी के साथ उनके पैतृक गांव सतौज में मनाया गया। घर में सुखमनी साहिब का पाठ हुआ और रागी जत्थे ने कीर्तन किया।

मुख्यमंत्री की बेटी नियामत ने पिता के जन्मदिन का केक काटा। इस दाैरान सीएम की मां हरपाल कौर और बहन मनप्रीत कौर भी माैजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ससुराल वाले भी माैजूद रहे। पूरा परिवार उस कमरे में इकट्ठा हुआ, जहां भगवंत मान ने अपने बचपन के अनगिनत पल बिताए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button