पेशे से ऑटो ड्राइवर, लेकिन रानी बनाकर मनाया पत्नी का जन्मदिन, सड़क पर काटा केक और उड़ाए नोट

वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि ऑटो ड्राइवर अपनी गाड़ी सड़क किनारे रोकता है। वहीं उसकी पत्नी भी उसके साथ खड़ी होती है। दोनों मिलकर एक छोटी-सी दीवार पर रखा केक काटते हैं।

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी जगह है जहां रोजाना नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी कोई मजेदार वीडियो लोगों को हंसी से लोटपोट कर देता है तो कभी किसी की भावुक कहानी दिल को छू जाती है। कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो इंसान की सोच बदलने पर मजबूर कर देते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक साधारण से ऑटो ड्राइवर का है, जिसने अपनी पत्नी का जन्मदिन सड़क पर ही इस अंदाज में मनाया कि देखने वाले दंग रह गए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि ऑटो ड्राइवर अपनी गाड़ी सड़क किनारे रोकता है। वहीं उसकी पत्नी भी उसके साथ खड़ी होती है। दोनों मिलकर एक छोटी-सी दीवार पर रखा केक काटते हैं। यह नजारा बिल्कुल साधारण होते हुए भी बेहद खास लगता है क्योंकि पति-पत्नी मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को केक खिलाते हैं और साथ में मौजूद लोग तालियां बजाकर इस मौके को और भी यादगार बना देते हैं।

ऑटो वाले ने बहुत ही खूबसूरती से मनाया पत्नी का जन्मदिन
लेकिन असली चौंकाने वाला पल तब आता है जब केक कटने के बाद ऑटो ड्राइवर जेब से नोटों की गड्डी निकालता है और अचानक उसे हवा में उछाल देता है। नोट उड़ते ही माहौल पूरी तरह बदल जाता है। सड़क पर मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं। जिस अंदाज में यह ऑटो ड्राइवर जश्न मना रहा था, वह किसी भी बड़े अमीर के सेलिब्रेशन को टक्कर देता हुआ नजर आया।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
आमतौर पर लोग मानते हैं कि ऑटो चलाने वाले नॉर्मल जीवन जीते हैं और बड़ी पार्टी या भव्य जश्न से दूर रहते हैं। लेकिन इस ड्राइवर ने दिखा दिया कि खुशी का असली जश्न पैसों या जगह पर नहीं बल्कि इंसान के जज्बात और दिल की उदारता पर निर्भर करता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई यूजर्स ने लिखा कि यह असली प्यार की मिसाल है। एक शख्स ने कमेंट किया कि यह आदमी गरीब नहीं बल्कि दिल का बादशाह है। किसी ने लिखा कि मेहनत की कमाई को इस तरह खुशी-खुशी खर्च करना ही सबसे बड़ी अमीरी है। वहीं कुछ लोगों ने इसे दिखावा भी कहा, लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे बेहद दिल छू लेने वाला पल बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button