पेंसिल्वेनिया के यूएस स्टील प्लांट में धमाका, दो की मौत

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक स्टील प्लांट में धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है और 10 अन्य घायल हुए हैं। घटना सोमवार को पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग के नजदीक स्थित यूएस स्टील प्लांट में हुई। धमाके के चलते प्लांट को भारी नुकसान पहुंचा है। धमाके के बाद घटनास्थल से काला धुआं उठता देखा गया।

आग लगने के बाद हुए धमाके
पुलिस ने बताया कि मोन वैली इलाके में स्थित प्लांट में सोमवार सुबह 10.51 बजे आग लगी। आग के बाद धमाका हुआ और उसके बाद कई और छोटे-छोटे धमाके हुए, जिसमें एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी है। धमाके की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। बता दें कि यूएस स्टील अब जापान की निप्पोन स्टील कंपनी की सब्सिडयरी कंपनी है। कंपनी प्रशासन ने कहा है कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच करेंगे।

गौरतलब है कि सितंबर 2009 में भी प्लांट में धमाका हुआ था, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हुई थी। जुलाई 2010 में एक बार फिर से प्लांट में धमाका हुआ, जिसमें 14 कर्मचारी और छह कॉन्ट्रैक्टर घायल हुए। साल 2014 में भी प्लांट में हादसा हुआ था, जिसमें एक कर्मचारी की जलने से मौत हो गई थी। इन हादसों के चलते यूएस स्टील पर सुरक्षा उल्लंघन के लिए जुर्माना भी लगा था।

कई बार विवादों में रह चुकी है कंपनी
यूएस स्टील के पेंसिल्वेनिया प्लांट में करीब 1400 कर्मचारी काम करते हैं। यह प्लांट प्रदूषण चिंताओं को लेकर भी चर्चाओं में रहा है। साल 2019 में यूएस स्टील प्लांट ने वायु प्रदूषण के एक मुकदमे को 85 लाख डॉलर में सुलझाया था। साथ ही कंपनी ने अपने प्लांट के अपग्रेड के लिए भी करोड़ों डॉलर खर्च किए थे। साथ ही 50 लाख डॉलर स्थानीय वायु प्रदूषण से निपटने के लिए भी कंपनी ने खर्च किए थे। इसके बावजूद यह प्लांट किसी न किसी गलत कारणों से चर्चा में बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button