पूर्वी हिमालय की पहाडियों के बीच मोंगपोंग जाकर लीजिये प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर का मजा

प्रकृति की खूबसूरती और एडवेंचर जहां दोनों चीजें मौजूद हो भला वहां कौन नहीं जाना चाहेगा। भारत में ऐसे बहुत सारे डेस्टिनेशन हैं जहां आप वादियों की खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर दोनों का आनंद ले सकते हैं। इन्हीं में से एक है पूर्वी हिमालय के सिलीगुड़ी से करीब 32 किलोमीटर दूर तीस्ता नदी के किनारे मौजूद मोंगपोंग बेस्ट डेस्टिनेशन है। आपको यहां पर पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ महानंदा वन्यजीव सेंचुरी देखने को मिल जाएगी। यहां के जंगलों में आप अपने परिवार के साथ, दोस्तों के साथ ट्रैकिंग की भी प्लानिंग कर सकते हैं। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मोंगपोंग में घूमने लायक कौन-कौन सी जगह हैं।

महानंदा वन्यजीव अभ्यारण
इस सेंचुरी में आपको कई भारतीय और प्रवासी पक्षी देखने को मिल सकते हैं। जिनमें पि-टेल्ड डक, ब्राह्मानी डक, मल्लार्ड आदि देख सकते हैं। सर्दियों में ये पक्षी सेंट्रल एशिया और लद्दाख से आते हैं।
इस सेंचुरी में आपको कई भारतीय और प्रवासी पक्षी देखने को मिल सकते हैं। जिनमें पि-टेल्ड डक, ब्राह्मानी डक, मल्लार्ड आदि देख सकते हैं। सर्दियों में ये पक्षी सेंट्रल एशिया और लद्दाख से आते हैं।
ओडलाबाडी
ओडलाबाडी मोंगपोंग से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां प्रमुख आकर्षण का केंद्र है ओडलाबाडी टी एस्टेट। इस छोटे से कस्बे में दो नदियां छेल और घिस बहती हैं। ओडलाबाडी इन दो नदियों के बीच में बसा हुआ है।
ओडलाबाडी मोंगपोंग से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां प्रमुख आकर्षण का केंद्र है ओडलाबाडी टी एस्टेट। इस छोटे से कस्बे में दो नदियां छेल और घिस बहती हैं। ओडलाबाडी इन दो नदियों के बीच में बसा हुआ है।
कलिज होरा
दोस्तों और परिवार के साथ स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेने के लिए ये बेहतरीन डेस्टिनेशन है। मोंगपोंग से ये 8.7 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।
दोस्तों और परिवार के साथ स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेने के लिए ये बेहतरीन डेस्टिनेशन है। मोंगपोंग से ये 8.7 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।
कब और कैसे आएं
मोंगपोंग आने के लिए सबसे बेहतरीन समय अक्टूबर से अप्रैल तक का है। यहां ठंड के मौसम में आना सबसे अच्छा फैसला है। अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं तो मोंगपोंग से नजदीकी हवाई अड्डा बगडोगरा है। इसके अलावा अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं को मोंगपोंग से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाई गुड़ी है।
मोंगपोंग आने के लिए सबसे बेहतरीन समय अक्टूबर से अप्रैल तक का है। यहां ठंड के मौसम में आना सबसे अच्छा फैसला है। अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं तो मोंगपोंग से नजदीकी हवाई अड्डा बगडोगरा है। इसके अलावा अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं को मोंगपोंग से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाई गुड़ी है।