पूर्णिया में होटल कर्मचारी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; डीएसपी करेंगे मामले की जांच

होटल मालिक नवीन कुमार ने बताया कि रंजन रात 11 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह 10 बजे तक जब वह ड्यूटी पर नहीं आया, तो एक कर्मचारी उसे जगाने गया। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो खिड़की से झाँकने पर रंजन का शव पंखे से लटका हुआ दिखा।
पूर्णिया जिले के मीरगंज में एक होटल कर्मचारी का शव पंखे से लटका मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। यह घटना मीरगंज लाइन होटल एंड रेस्टोरेंट में हुई, जहाँ 23 वर्षीय तंदूर बावर्ची रंजन कुमार मरैया का शव उनके ही स्टाफ रूम में मिला। परिजनों ने आत्महत्या की बात को नकारते हुए हत्या का आरोप लगाया है ।
होटल मालिक नवीन कुमार ने बताया कि रंजन रात 11 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह 10 बजे तक जब वह ड्यूटी पर नहीं आया, तो एक कर्मचारी उसे जगाने गया। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो खिड़की से झाँकने पर रंजन का शव पंखे से लटका हुआ दिखा। होटल मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। रंजन, जो बड़हरा प्रखंड के हरिराही गाँव का रहने वाला था, की शादी चार महीने पहले ही हुई थी। उसके पिता सागर मरैया ने कहा कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता।
उन्होंने आरोप लगाया कि शव जिस तरह से मिला है, उससे हत्या का संदेह पैदा होता है। उन्होंने बताया कि शव पंखे से लटकने के बावजूद बिस्तर पर पैर के बल बैठा हुआ था, और पंखे की ऊँचाई बिस्तर से केवल पाँच फीट है। परिजनों का मानना है कि किसी ने उनके बेटे की हत्या कर शव को लटका दिया है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बनमनखी के डीएसपी शैलेश प्रीतम को जांच का जिम्मा सौंपा है। डीएसपी ने घटनास्थल और होटल का बारीकी से निरीक्षण किया और बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करने की बात कही है। फिलहाल, पुलिस को परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।