पुलिस ने हिंडन एयरबेस के आसपास बढ़ा दी स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था, पढ़े पूरी खबर

Air Force Day: हिंडन एयरबेस में वायु सेना दिवस से पहले रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है। इस दौरान भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) के जवान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। रिहर्सल के दौरान भी लोग जमकर जवानों के प्रदर्शन का लुत्फ उठा रहे हैं। इस दौरान अत्याधुनिक अपाचे हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी तो लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।
एयर फोर्स बैंड व निशान टोली होगी खास
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान वायु सेना के युद्धक विमान और सारंग हेलीकॉप्टर टीम अपने करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित करेगी। इस दौरान पूरे एयर शो और परेड का अभ्यास किया जाएगा। परेड में निशान टोली, महिला ब्रिगेड और एयर फोर्स बैंड अपनी प्रस्तुति से सभी में जोश पैदा कर देगा। कार्यक्रम में कई देशों के सैन्य अधिकारी भी शामिल होंगे, जो वायु सेना की बढ़ती ताकत को करीब से जानेंगे।
दिखेगी वायु सेना की ताकत
एयर शो के दौरान सारंग हेलीकॉप्टर, जगुआर, सुखोई, ग्लोबमास्टर और हरक्यूलिस जैसे युद्धक विमान आसमानी करतब दिखा के सभी को हैरत में डाल देंगे। वायु सेना दिवस पर तीनों सेनाओं के प्रमुख भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, वायु सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए एक बार फिर से पूर्व क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
वायुसेना में हाल ही में शामिल हुए अपाचे और चिनूक हेलिकॉप्टरों की देश को पहली झलक दिखी। चिनूक फॉर्मेशन में हेलिकॉप्टर्स ने लाजवाब उड़ान भरी।
एयरशो की रिहर्सल के दौरामन उड़ान भारत विंटेज विमान डकोटा।
एयरशो में करतब दिखाते ग्लोबमास्टर और दो सुखोई विमान।
एयरशो में भारत के सुपर हरक्यूलिस ने भी उड़ान भरी।
इसको लेकर सुबह से पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। इसके तहत रविवार सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक दोपहर करीब 12 बजे तक हिंडन एयरबेस को जाने वाली सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित करने का निर्देश है। इससे पहले शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने हिंडन एयरबेस के आसपास निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने का निर्देश दिया।
हिंडन एयरबेस की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन
हिंडन एयरबेस की ओर जाने वाली सड़कों पर चार जगह राजेंद्र नगर गोल चक्कर, करन गेट गोल चक्कर, लाजपत नगर कट व जीटी रोड पर करहैड़ा कट पर बैरियर लगाए जाएंगे। इन बैरियरों से हिंडन एयरबेस की ओर जाने वाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रविवार सुबह छह से कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रतिबंधित है। इन बैरियरों से सिर्फ कार्यक्रम में शामिल होने जाने वाले लोगों के वाहनों को पास दिखाने पर जाने दिया जाएगा।
एलिवेटड रोड से आएंगे अधिकारी
दिल्ली से आने वाले अधिकारियों को एलिवेटेड रोड से हिंडन एयरबेस तक पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले बड़े वाहनों जैसे बस को यूपी गेट से लिंक रोड मोहन नगर होते हुए हिंडन एयरबेस पहुंचाया जा रहा है। पुलिस क्षेत्रधिकारी यातायात महीपाल सिंह ने शनिवार को बताया था कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यातायात संबंधी कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।
बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
हिंडन एयरबेस के आसपास स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। शनिवार को पुलिस के कमांडो तैनात कर दिए गए। एयरबेस के आसपास की ऊंची इमारतों की छत पर पुलिस तैनात कर दी गई। सत्यापन पूरा कर लिया गया। शनिवार को पुलिस ने पैदल मार्च भी निकाला। पुलिस अधीक्षक नगर श्लोक कुमार ने बताया कि शनिवार को बैठक कर सभी को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है।
हिंडन एयर फोर्स स्टेशन में रविवार को भारतीय वायु सेना की ताकत देखने को मिलेगी। रविवार को वायु सेना स्थापना दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल पर वायुसेना की महिला जांबाज पायलट और अधिकारी जमीं से लेकर आसमां तक अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगी। वहीं भारतीय वायु सेना से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों और युवाओं को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।