पुलिस ने प्रियंका को रोका तो up भवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कथित तौर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से बदसलूकी के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में स्थित यूपी भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी यूपी पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को यूपी पुलिस पर अपने साथ मारपीट करने और गला दबाने का आरोप लगाया था। पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद कुछ पदाधिकारियों के साथ नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में गिरफ्तार किए गए रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के घर जा रही थीं। रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक दी तो प्रियंका पैदल चल दीं।

यह भी पढ़ें: चंद मिनटों में तय होगी गाजियाबाद-नोएडा-फरीदाबाद की दूरी, नहीं लगाना पड़ेगा दिल्ली का चक्कर

पुलिस ने प्रियंका को रोका था

कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह के बाद पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद बाहर मैदान में कार्यकर्ताओं से मुलाकात तय थी। मगर वह चुपचाप कुछ वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रिटायर्ड आइपीएस अफसर एसआर दारापुरी के इंदिरानगर स्थित आवास जाने के लिए गाड़ी में रवाना हो गईं। यह भनक लगते ही पुलिस ने उनकी गाड़ी गोमतीनगर में फन मॉल के सामने रोक ली और पूछताछ शुरू कर दी।

प्रियंका ने कहा कि वह जुलूस नहीं निकाल रहीं, किसी के घर मिलने जा रही हैं। मगर पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया तो वह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के साथ स्कूटी पर बैठकर पॉलीटेक्निक चौराहा पहुंच गईं। वहां से पैदल चलने लगीं। रास्ते में दो महिला सीओ ने उन्हें बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया। थोड़ी देर में कार्यकर्ताओं की भीड़ प्रियंका की हमकदम हो गई और उनका जत्था जुलूस में तब्दील हो गया। रास्ते में कई जगह रोकने का प्रयास हुआ, लेकिन वह छह किमी पैदल चलकर इंदिरा नगर स्थित दारापुरी के आवास पहुंच गईं।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि वह कोई मार्च नहीं निकाल रही थीं, फिर भी रोका गया। पुलिस ने उनसे मारपीट की, पकड़कर धक्का दिया और गला भी  दबाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button