पुलिस ने खुद बताई ये नई तरकीब, सिर्फ 100 रुपये में ऐसे रद्द कराएं बड़े से बड़ा चालान

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ताबड़तोड़ चालान काटे जा रहे हैं. कई बार चालान की राशि इतनी ज्यादा होती है कि लोग हैरान परेशान हो जाते हैं. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि भी कई गुना बढ़ गई है.

दिलचस्प बात यह है कि खुद पुलिस वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं. अहमदाबाद पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों को कड़ा संदेश देने और सबक सिखाने के लिए चालान काटे हैं. 

इसी बीच हरियाणा पुलिस के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बता रहा है कि चालान कटने के बाद कैसे अधिक पैसे देने से बचा जा सकता है और मात्र सौ रुपये देकर छुटकारा मिल सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है. 

दरअसल, हरियाणा पुलिस में सिपाही सुनील संधू ने फेसबुक पर लाइव किए एक वीडियो में बताया कि जागरुकता में कमी के कारण लोग चालान के अधिक पैसे भर रहे हैं. सुनील का कहना है कि चालान कटने के बाद 15 दिन के भीतर RTO ऑफिस के पास जाकर वहां अपने सारे डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं. इसके बाद डॉक्यूमेंट साथ न लेकर चलने के लिए केवल 100 रुपए प्रति डॉक्यूमेंट का जुर्माना लगाया जाएगा.

शिवसेना ने बुलाई बड़ी बैठक, बीजेपी को लेकर हो सकता है ये बड़ा ऐलान…

सुनील ने बताया कि कई बार लोगों के पास डॉक्यूमेंट्स होता है, लेकिन मौके पर नहीं दिखा पाने के कारण चालान कट जाता है. इसलिए अगर मौके पर डॉक्यूमेंट्स ना हो तो बाद में 100 रुपये प्रति डॉक्यूमेंट्स देकर अपनी गाड़ी ले जा सकते हैं. हालांकि बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे हैं तो जुर्माना अलग से लगेगा. 

इतना ही नहीं सुनील ने और भी कई अच्छी बातें बताई हैं. सुनील का कहना है कि हम फोन, चार्जर और पावर बैंक लेकर चलना नहीं भूलते हैं लेकिन हेलमेट और गाड़ी के डॉक्यूमेंट भूल जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो आप उसका वीडियो बनाइए, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

जानकारी के अनुसार सुनील संधू की तैनाती इन दिनों कैथल में है. वे समाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. सुनील के कार्यों से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पुलिस विभाग के अधिकारी उन्हें सम्मानित भी कर चुके हैं. 

सुनील लोगों की मदद भी करते रहते हैं. वे अब तक करीब सात हजार पेड़ लगा चुके हैं. वे झुग्गियों में रहने वालों को मुफ्त में कपड़े बांटते हैं. इतना ही नहीं सुनील ने ईंट भट्ठे पर काम करने वाली एक बच्ची की आंख का ऑपरेशन कराया था. 

देश भर में ताबड़तोड़ कट रहे चालान के बीच हरियाणा पुलिस के जवान का जागरूक करने वाला यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं. 

बता दें कि ट्रैफिक का नया कानून एक सितंबर से लागू हो गया है. इन कानून के लागू होने के बाद वाहनों की कीमत से भी ज्यादा वाहनों का चालान काटा जा रहा है. कुछ लोग इन नियमों का विरोध कर रहे हैं जबकि बहुत सारे लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं. (Photo: File)

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button