पुलिस ने की थी फायर? सामने आया मोहम्‍मद वकील की मौत का पूरा सच

लखनऊ। हुसैनाबाद में गुरुवार को हुए उपद्रव के दौरान फायरिंग में ऑटो चालक मोहम्मद वकील की मौत हो गई थी। एसएसपी के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसे 32 बोर की गोली लगने की पुष्टि हुई है। आशंका है कि उपद्रवियों की ओर से की गई फायरिंग में उसे गोली लगी। वहीं, पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि कहीं उपद्रव का फायदा उठा कर किसी ने उसकी हत्या तो नहीं कर दी।

हसनगंज, ठाकुरगंज और हजरतगंज में गुरुवार को उपद्रवियों ने हिंसा कर कई स्थानों पर फायरिंग भी की थी। इस दौरान फायरिंग में हुसैनबाद निवासी मोहम्मद वकील, समीम और जिलानी को गोली लग गई थी। तीनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था। जहां देर शाम मोहम्मद वकील की मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई तौफिक का आरोप था कि पुलिस की फायरिंग में वकील की मौत हुई है।

उसकी मौत के बाद हंगामे की आशंका के चलते पुलिस पहले से और अलर्ट हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था। वहीं, शुक्रवार को उपद्रव न हो इसके लिए पुलिस ने पोस्टमॉर्टम हाउस और उसके आसपास के इलाके में बेरिकेडिंग कर उसे छावनी में बदल दिया। पोस्टमॉर्टम हाउस के अंदर और बाहर सिर्फ परिवारीजनों को मौजूद रहने की अनुमति दी।

एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक, विडियोग्राफी के साथ मोहम्मद वकील के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। रिपोर्ट में सामने आया है कि 32 बोर की गोली लगने वाले स्थान पर ब्लैकनिंग है, इससे साफ है कि उसको किसी ने सटा कर गोली मारी है। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, सीतापुर के रहने वाले मोहम्मद वकील ने दूसरे धर्म की युवती से डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था। उसकी पत्नी गर्भवती भी है। इस घटना से पत्नी और परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारीजनों ने बताया कि उस वक्त मोहम्मद वकील काम खत्म करके घर लौट रहा था। पोस्टमॉर्टम के दौरान पहले यह बात सामने आई कि शव को सीतापुर में दफनाया जाएगा।

बाद में परिवारीजनों ने ठाकुरगंज स्थित मिस्री बगिया में दफनाने की इच्छा जाहिर की। शुक्रवार शाम 4 बजे भारी सुरक्षा के बीच शव को मस्री की बगिया स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। सुरक्षा के लिहाज से वकील के घर के आस-पास पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

मोहम्मद वकील का परिवार किसी तरह का हंगामा न करे इस लिए इंस्पेक्टर पंकज सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। पुलिस ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। वहीं, डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, पात्रता के अनुसार मोहम्मद वकील की पत्नी को शहरी आवास योजना के तहत घर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button