इस बुजुर्ग की FIR नहीं लिख रही थी पुलिस, गुस्से में लगा दिया CM योगी को फ़ोन, उसके बाद जो हुआ

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी साधारण से बुजुर्ग ने थानेदार को धमकी देकर डरा दिया यह कहानी इलाहाबाद के मांडा थाने की है ! यहाँ पर एक बुजुर्ग अपनी FIR लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा  लेकिन पुलिस ने उसकी FIR लिखने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और बुजुर्ग को बातों में टाल कर भागने की कोशिश करने लगे

जब बुजुर्ग ने देखा कि पुलिस FIR नहीं लिख रहे है, तो उसने अपनी जेब से मोबाइल फ़ोन निकाला और एक नंबर पर कॉल की और जैसे ही कॉल कनेक्ट हुई तो मोबाइल फ़ोन को थानेदार को देकर कहा – लो साहब ! एक बार मुख्यमंत्री से बात कर लो ! जैसे ही मुख्यमंत्री का नाम लिया थानेदार के हाथ पाँव फूलने लग गए  थानेदार डर के मारे पसीने पसीने हो गया ! समझ नहीं पाया कि आगे क्या होगा .

आस पास के कई लोग बुजुर्ग को देखने लगे  आख़िरकार थानेदार ने मोबाइल पकड़ा और जैसे ही मोबाइल की स्क्रीन में मुख्यमंत्री का नाम देखा और फोन पर सुनने लगा और मुख्यमंत्री की बात सुनकर सिर्फ “जी सर” “जी सर” कहने लगा !पुलिस स्टेशन का स्टाफ सोच रहा था कि आखिर मुख्यमंत्री ने क्या कहा होगा ??? बात पूरी होने के बाद जब दरोगा से पुछा गया कि क्या बात हुई ? तो दरोगा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के पीआरओ से बात हो रही थी  उन्होंने इस बुजुर्ग की शिकायत का तुरंत समाधान करने के लिए कहा है !

मामला इलाहाबाद का था यहाँ मांडा हेठार गाँव में इस बुजुर्ग की जमीन पर बनी हुई दीवार को कुछ लोगो ने गिरा दिया ! इसकी शिकायत करने के लिए वृद्ध व्यक्ति मांडा पुलिस स्टेशन पहुंचा  यहाँ पर दरोगा पीकेमिश्रा लोगों की समस्या सुन रहे थे ! जब इस बुजुर्ग ने अपनी समस्या बताई तो दरोगा ने इसको राजस्व विभाग का मामला बता कर पल्ला झाड़ने की कोशिश की ! और कह दिया कि एक बार अपनी जमीन की नाप करवा लेना !

बुजुर्ग व्यक्ति दरोगा के इस व्यवहार से व्यथित हो गया और अपने मोबाइल से मुख्यमंत्री के नंबर पर बात करके सारी समस्या बता दी ! 2 मिनट बात करने के बाद बुजुर्ग ने दरोगा को फ़ोन पर मुख्यमंत्री से बात करने को कहा ! मुख्यमंत्री का नाम सुनते ही दरोगा के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई !

मुख्यमंत्री से बात करते समय पुलिस स्टेशन के सभी कर्मचारी और वहां पर जमा गाँव के लोग कभी बुजुर्ग का चेहरा देखते तो कभी दरोगा का चेहरा ! दरोगा हर 10 सेकंड में “जी सर” “जी सर” के अतिरिक्त कुछ नहीं बोल रहा था ! जब बुजुर्ग थाने से बाहर निकला तो सभी गाँव के लोग बुजुर्ग की प्रशंसा करने लगे ! इसके बाद यह खबर सोशल मीडिया में वायरल करने लगी ! दरोगा के साथ मुख्यमंत्री के पीआरओ बात कर रहे थे !

इस घटना के बाद एक बात तो समझ में आती है कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी है ! तब से यूपी की जनता का योगी सरकार पर विश्वास बढ़ा है क्यूंकि योगी सरकार जनता से जुड़े मुद्दे और जनता को मिलने वाली सुविधाओ पर विशेष ध्यान दे रही है ! इसलिए कह सकते है कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश की राह पर आगे बढ़ रहा है !

Back to top button