पुलिस- कल तुम्हें फांसी होगी, पप्पू ने दिया गजब का जवाब

वर्तमान में सेहतमंद रहने के लिए प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो तनाव के साथ कई बीमारियां भी आपसे दूर रहती हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं।
सेहत के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है। हंसने से इंसान अपने प्रति सकारात्मक रहता है और मानसिक रूप से हल्का भी महसूस करता है। हंसना एक ऐसा प्राकृतिक व्यायाम है जो इंसान को न सिर्फ मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। यही वजह है कि बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स भी इंसान को रोज हंसने की सलाह देते हैं। इसलिए आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ धमाकेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जिसे पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की है,चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला…..
पुलिस- कल तुम्हें फांसी होगी,
बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
पप्पू- मैं तरबूज खाना चाहता हूं
पुलिस- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है
पप्पू- कोई बात नहीं साहब, मैं इंतजार कर लूंगा….
पुलिस- तुम चोरी क्यों करते हो?
चोर- आपके और आपके बच्चों के लिए
पुलिस- क्या मतलब?
चोर- हम चोरी न करें तो जनता और सरकार को
आपकी जरूरत ही क्या है?
एक बस का एक्सीडेंट हो गया
ड्राइवर जोर-जोर से रो रहा था और चिल्लाकर कह रहा था-
मेरा हाथ कट गया बहुत दर्द हो रहा है
तभी पास खड़ा पप्पू बोला- अबे चुप कर,
उस आदमी को देख बेचारे का गला कट गया,
फिर भी कैसे चुपचाप पड़ा है और
तू सिर्फ हाथ कटने पर इतना चिल्ला रहा है……
एक लड़की किसी लड़के से व्हाट्सप्प पर चैट कर रही थी
लड़का- हेलो
लड़की- हाय, क्या कर रहे हो?
लड़का- मैं एक खूबसूरत लड़की से बात कर रहा हूं
लड़की- यार तुम कितने स्वीट हो
लड़का- हां, वो खूबसूरत लड़की काफी देर से रिप्लाई नहीं कर रही है,
तो सोचा तुझसे ही बात कर लूं…..
आज के मजेदार जोक्स: पत्नी ने पति के लिए मन्नत मांग कर बांधा धागा, फिर जो हुआ जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
पति (पत्नी से)- तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा जो मुझसे शादी के लिए हां कर दी,
पत्नी- मैंने बालकनी से आपको एक-दो बार बर्तन साफ करते हुए देखा था….
पति- बहुत सारी खोज करने के बाद आखिरकार मुझे
हमारे लड़ने की वजह पता चल गई
पत्नी- वो क्या?
पति- लड़ाई की मुख्य वजह ‘पंडित’ है,
क्योंकि उसी ने फेरों के समय आग में घी डाला था…..
दामाद- आपकी लड़की में दिमाग नाम की कोई चीज नहीं है,
मुझे पहले पता होता तो में ये शादी ही नहीं करता
ससुर- जब तुम देखने आए थे, तो तुमने सिर्फ हाथ मांगा था
दिमाग की तो कोई बात ही नहीं हुई थी
अब कुछ नहीं हो सकता…..