पुलिस कर्मियों के कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कमाना की…

एकल विद्यालय अभियान के तत्वावधान में नवाबगंज, टिकरी मंच की सभी प्राचार्य बहनों ने बुधवार को थाने पर पहुंचकर थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों के कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कमाना की।
अंचल ग्राम समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सचदेवा की अध्यक्षता में थाने पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। रक्षासूत्र बांधने आईं प्रीती , साधना ने कहा कि समाज की रक्षा के लिए बहादुर सिपाही अपने घर न जाकर समाज की सेवा में लगे रहते हैं। इसलिए एकल विद्यालय की बहनों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एकल विद्यालय के अध्यक्ष की अगुवाई में राखी बांधने आई हैं। इस अवसर पर एसआई अजय कुमार पांडेय, ओम प्रकाश, कांस्टेबल दशरथ, आदि ने राखी बंधवाई। मालिक राम, अवधेश कुमार, मीना, गुड़िया, ज्योति, ऊषा, विजय लक्ष्मी, निरुपमा आदि मौजूद रहीं।





