पुलवामा हमले पर संसद में सर्वदलीय बैठक हुई खत्म, सभी दलों का सरकार को समर्थन

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर शनिवार को संसद में हुई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। सभी दलों ने सरकार को समर्थन की बात कही। बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई थी और सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों को इसके लिए आमंत्रण भेजा गया था।पुलवामा हमले पर संसद में सर्वदलीय बैठक हुई खत्म, सभी दलों का सरकार को समर्थन

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘हम राष्ट्र और सुरक्षा बलों की एकता और सुरक्षा के लिए सरकार के साथ खड़े हैं। फिर चाहे वह कश्मीर हो या देश का कोई और हिस्सा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस पार्टी सरकार को अपना पूरा समर्थन देती है।’ 

आजाद ने आगे कहा, ‘मैंने यह भी कहा है कि युद्ध को रोका जाए। 1947 के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को किसी हमले में मारे गए हैं। हम अपने सुरक्षाबलों- सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के साथ खड़े हैं। पूरा देश उनके साथ है।’

सर्वदलीय बैठक में एक प्रस्ताव पास किया गया है। जिसमें कहा गया है कि हम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए नृशंस आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवानों की जान चली गई।

संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सर्वदलीय बैठक के बारे में कहा, ‘गृहमंत्री का कहना है कि आतंकवाद से सख्ती से निपटेंगे। सुरक्षाबलों के हौंसले बुलंद हैं। आतंकवाद के खिलाफ हम एकजुट हैं। हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सुरक्षाबलों को फ्री हैंड दे दिया गया है।’ 

सर्वदलीय बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि हम सभी रूप में आतंकवाद और सीमा-पार से उसे मिल रहे समर्थन की निंदा करते हैं।

Back to top button