पुलवामा हमला: दिग्विजय सिंह अपने बयान पर कायम रहते हुए दी ये बड़ी चुनौती
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बयान पर अडिग हैं। मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले को उन्होंने दुर्घटना करार दिया जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी उनपर हमलावार हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के कई नेताओं और मंत्रियों ने दिग्विजय सिंह के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी को पाक परस्त बताया। हालांकि कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन दिग्विजय सिंह अपने बयान पर कायम हैं।
उन्होंने बुधवार को धड़ाधड़ कई ट्वीट किए और मोदी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो मुझ पर मुकदमा दर्ज कराएं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट में लिखा, “पुलवामा आतंकी हमले को मैंने “दुर्घटना” कह दिया तो मोदी जी से लेकर तीन केंद्रीय मंत्री मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये। उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्य मंत्री केशव मौर्य का बयान कृप्या सुनें। मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे? दिग्विजय सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो रिट्वीट करते हुए पूछा है कि उनपर क्या विचार है।
बता दें कि बीते 21 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य ने हरियाणा के रोहतक में कहा था “सुरक्षा में चूक नहीं है ये एक बड़ी दुर्घटना हमारे सीआरपीएफ के साथ घटी थी। जो कार्रवाई करना है जब कार्रवाई करना है वो सेना करेगी, इसे अधिक पीएम के द्वारा कहने की आवश्यकता नहीं होती है।”
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, “मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्री गण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते और देशद्रोही मानते हैं। वह मैंने दिल्ली से किया था जहां की पुलिस केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है। अगर आप में साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी आपने व आपके मंत्री गणों ने मुझ पर अनेक आरोप लगाए हैं। आपके अनेक भाजपा नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं।
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा है कि आज तक प्रधानमंत्री ने पुलवामा के आतंकी हमले में इंटेलिजेंस फेल के बारे में क्या कार्रवाई की, कौन उसके लिए जिम्मेदार है देश को अवगत नहीं कराया। क्या इस विषय पर मोदी जी किसी को जिम्मेदार ठहराते हैं या नहीं? क्या एनएसए, आईबी चीफ और रॉ चीफ से आपने स्पष्टीकरण मांगा?
दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि पुलवामा आतंकी हमला हमारे लिये, सभी देशवासियों और विशेष तौर पर उस में शहीद हुए बहादुरों के परिवारों के लिए तो दुखद दुर्घटना थी। जो उसे दुखद दुर्घटना ना मानें तो यह उनका विवेक है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ‘पाकिस्तान की भाषा’ बोल रहे हैं। प्रसाद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पी. चिदंबरम, कपिल सिब्बल और दिग्विजय सिंह का नाम लेते हुए कहा, ‘ये लोग अलग से नहीं कह रहे हैं। इन लोगों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का आशीर्वाद प्राप्त है।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, किसी भी अन्य देश ने हवाई हमले का सबूत नहीं मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को भारतीय मीडिया की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है। प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘ममता जी, आपने तो संघर्ष देखा है। आपको क्या हो गया है?
उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलवामा हमले को बड़ी 'दुर्घटना' बताया। तो क्या अब मौर्य जी भी देशद्रोही कहे जाएंगे? मीडिया ने दिग्विजय सिंह जी के बयान पर जो हंगामा किया वैसा ही हंगामा अब मचाएंगे या बिल में घुस जाएंगे। @digvijaya_28 pic.twitter.com/M83JLlGDrh
— Yogendra Singh Parihar (@Yogendra_INC) March 5, 2019