मिल गया हजारों साल पुराना वेश्यालय वह भी खुदाई में; दीवारों पर बनीं है ऐसी तस्वीरें

मिल गया हजारों साल पुराना वेश्यालय वह भी खुदाई में; दीवारों पर बनीं है ऐसी तस्वीरें…. इटली में एक शहर हुआ करता था पॉम्पी जो आज से करीब 2000 साल पहले यानि 79 ईस्वी में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद पूरी तरह से तहस नहस हो गया था। ज्वालामुखी से निकले लावे और विस्फोट से आए भूकंप के बाद पूरा शहर जमीन में दफ्न हो गया। एक ही झटके में हजारों जिंदगियां और पूरी सभ्यता समाप्त हो गई।
1748 में हुई खुदाई के दौरान ये पूरा शहर पाया गया। खुदाई में मिले अवशेषों से इस शहर की सम्पन्नता और आधुनिकता का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है। इस खुदाई में 10 कमरों का एक विशाल वेश्यालय भी मिला। इसमें पत्थर के बिस्तर बने हैं और दीवारों पर संभोग करते हुए जोड़ों की तस्वीरें बनी हुई हैं। इन्हीं बिस्तरों पर वेश्याएं अपने ग्राहकों के साथ वक्त बिताती थीं। इटली की सरकार ने इसे संरक्षित कर साल 2006 में पर्यटकों के लिए खोल दिया।
इस वेश्यालय को देखकर साफ तौर पर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस वक्त पॉम्पी में बड़े स्तर पर देहव्यापार हुआ करता होगा। पॉम्पी में उस समय देहव्यापार गैर कानूनी नहीं था। फिर भी वहां के लोग महिलाओं को सेक्स गुलाम की तरह रखते थे।