कांग्रेस की शर्मनाक हरकत, क‍िरण बेदी को द‍िखाया ह‍िटलर, माँ काली का भी किया अपमान !!

कांग्रेस ना जाने कब अपनी हरकतों से बाज आएगी, आए दिन वो किसी ने किसी तरीके से बीजेपी को नीचा दिखाना चाहती है लेकिन उसकी चाल उसी पर भारी पड़ जाती है. हाल ही में हुए मानसून सत्र के खुलासे से कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ गया है. कांग्रेस को हर दिन बीजेपी सरकार से मुँह की खानी पड़ती है, जिसका उदाहरण राष्ट्रपति कोविंद के रूप में सबके सामने है.

मौजूदा खबर के अनुसार पुड्डुचेरी में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और एलजी किरण बेदी के बीच अनबन बढती जा रही है. लेकिन इस तकरार ने तब ख़राब मोड़ ले लिया जब शहर में ऐसे पोस्टर लगाए गए जिसमें बेदी को हिटलर के रूप में दिखाया गया. उन्हें यहां लगे कुछ पोस्टर्स में जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर और मां काली के रूप में दिखाया गया है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पोस्टर में पूर्व IAS अधिकारी के चेहरे पर हिटलर की तरह मूंछें लगाई गई हैं. किरण बेदी ने इस पोस्टर को ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि यह कांग्रेस की स्थानीय ईकाई का काम है. बताया जा रहा है कि यह पोस्टर मानावली निर्वाचन क्षेत्र द्वारा ‘केंद्र और एलजी द्वारा विधायकों को नामांकित करने की प्रक्रिया के खिलाफ’ आयोजित प्रदर्शन के लिए बनाया गया है. बेदी ने इस पोस्टर के साथ ‘हाथ जोड़ने’ वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है.

पोस्टर सामने आने के बाद खुद किरण बेदी ने भी इन्हे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.. 

किरण खुद ही बता रही हैं कि इन पोस्टरों में एलजी यानि उन्हें भाग जाने के लिए कहा जा रहा है..

This is series of posters. 
Here another one which showed the Lt Gov being chased away..

बता दें कि कांग्रेस के सदस्यों ने केंद्र द्वारा बिना पुड्डुचेरी सरकार के परामर्श के विधानसभा में बीजेपी के तीन नामांकित सदस्यों को शपथ दिलवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस विरोध प्रदर्शन में मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने भी हिस्सा लिया था.

बताते चले कि कांग्रेस ने प्रदर्शन में केंद्र से एलजी किरण बेदी को ‘रिकॉल’ करने (वापस बुलाने) की मांग भी की गई है. कांग्रेस ने किरण बेदी पर गैर लोकतांत्रिक तरीके से काम करने और केंद्रशासित प्रदेश द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं में नकारात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. अब कांग्रेस यूपी के बाद राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार का बदला इस तरह से निकाल रही है.

 
Back to top button