पुणे के यवत में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुख्यमंत्री फडणवीस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। शुक्रवार को डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी यवत का दौरा किया था। उन्होंने बताया कि विवादित पोस्ट करने वाला युवक नांदेड़ का है और एक दिहाड़ी मजदूर है।

पुणे की दौंड तहसील के गांव यवत में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ चार मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में भी लिया है। आरोप है कि हिरासत में लिए गए लोग आगजनी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं। एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते यह हिंसा भड़की। जिस युवक ने विवादित पोस्ट की थी, उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने के मामले में केस दर्ज
यवत में बीते शुक्रवार को उस वक्त सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जब एक विवादित पोस्ट को लेकर लोगों का एक समूह भड़क गया और लोगों की भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस ने बताया कि यवत हिंसा के मामले में कुल पांच मामले दर्ज किए गए हैं। चार मामले हिंसा और आगजनी के आरोप में दर्ज किए गए हैं और एक मामला विवादित पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने का मामला दर्ज हुआ है और 100 की पहचान कर ली गई है। जिनमें से 17 को हिरासत में ले लिया गया है।

विवादित पोस्ट को लेकर भड़की थी हिंसा
गुस्साई भीड़ ने एक मोटरसाइकिल, दो कारें, एक धार्मिक ढांचे और एक बेकरी में तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर हालात को नियंत्रित किया। फिलहाल इलाके में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। शुक्रवार को डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी यवत का दौरा किया था। उन्होंने बताया कि विवादित पोस्ट करने वाला युवक नांदेड़ का है और एक दिहाड़ी मजदूर है। आरोपी ने मध्य प्रदेश की एक घटना को लेकर विवादित पोस्ट किया था, जिससे स्थानीय लोग भड़क गए।

राम मंदिर पर हमले की धमकी मिली
अयोध्या में राम मंदिर पर हमले के बारे में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को धमकी मिली है। युवक ने इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, शिरूर कासर निवासी शिकायतकर्ता सूरज गाडेकर (24) ने आरोप लगाया है कि 11 जुलाई को वह इंस्टाग्राम पर एक रील देख रहा था, तभी उसे एक अकाउंट से आपत्तिजनक टिप्पणी मिली। इसके बाद गाडेकर ने इंस्टाग्राम यूजर के साथ गुस्से में बातचीत की, जिसने खुद को पाकिस्तान का निवासी बताया और कराची में अपनी लोकेशन बताई। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि आरोपी ने चैट में हिंदू धर्म पर टिप्पणी की और एक ऑडियो क्लिप भेजी, जिसमें उसने अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button