पुजारा ने बना दिया ऐसा रिकॉर्ड जो तेंदुलकर-द्रविड़ पूरे करियर में नहीं बना पाए
March 26, 2017
1 minute read
India's Cheteshwar Pujara plays a shot during the second day of their fourth test cricket match against Australia in Dharmsala, India, Sunday, March 26, 2017. (AP Photo/Tsering Topgyal)
धर्मशाला में खेले जा रहे सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 300 रन के जवाब में भारतीय टीम ने चाय तक 153 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के दो विकेट गिरे हैं। टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रहाणे जमकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं
– इस पारी के दौरान एक बार फिर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पुजारा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
– पुजारा एक टेस्ट सीज़न में सबसे ज्यादा रन(1312+) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।
– पुजारा गौतम गंभीर के सत्र 2008/09 के रिकॉर्ड को तोड़ ये कमाल किया। गंभीर ने इस सत्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा 1269 रन बनाए थे।
– इतना ही नहीं एक सीज़न में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने के मामले में भी पुजारा सबसे आगे निकल गए हैं। उन्होंने इस मामले में गंभीर की 2612 गेंदो को पीछे छोड़ दिया है.