पुंछ में BSF की पोस्ट पर पाकिस्तान ने बरसायी ताबड‍़तोड़ गोलीबारी..

जम्मू : इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान  की आर्मी  सुबह से ही फायरिंग कर रही है। पाकिस्तान की आर्मी ने ताजा फायरिंग जम्मू के पुंछ सेक्टर में की है। पाकिस्तान ने BSF की पोस्ट को निशाना बनाया है।

BSF को देख दुम दबाकर पाकिस्तान वापस भागे आतंकी

पाकिस्तान दिन रात बदला लेने का प्लान बना रहा है। सोमवार को उसके सब्र का बांध टूटगया। पाकिस्तान की आर्मी ने सोमवार को भारत को चकमा देने की कोशिश की । पहले उसने फायरिंग की फिर आतंकियों को घुसपैठ करने भेज दिया। 
बीएसएफ पहले ही ऐसे हमले के लिए अलर्ट थी। उसने तुरंत स्थिति को भांपते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। BSF की फायरिंग के आगे आतंकी टिक नहीं पाए और वापस पाकिस्तान भाग गए।
सेना से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सेना ने गुरुदासपुर बॉर्डर पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी है। वहीं BSF ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया है। bsf
जैसलमेर में पाक आर्मी का चल रहा युद्धाभास
उरी हमले के बाद पाकिस्तान की आर्मी और एयर फोर्स ने जैसलमेर से लगते इंटरनेशनल बॉर्डर से 15-20 किलोमीटर दूर ‘युद्धाभ्यास’ शुरू किया है। बॉर्डर के पास पाकिस्तानी आर्मी के वीइकल की मूवमेंट और अन्य गतिविधियों की भी सूचना मिली है। यह युद्धाभ्यास 22 सितंबर को शुरू हुआ था और 30 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें आर्मी के 15,000 और एयरफोर्स के 300 लोग शामिल हो रहे हैं।
BSF ने निगरानी बढ़ाई
इस युद्धाभ्यास के कारण BSF ने बॉर्डर के आसपास निगरानी बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button