पीयम मोदी के बयान से डर गया है पाकिस्तान और उसकी सेना

संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार आयोग में बलूचिस्तान के प्रतिनिधि मेहरान मारी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से बलूचिस्तान के मुद्दे को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर उठाना शुरु किया है, तभी से पाकिस्तान की सेना और यहां की सरकार डरी हुई है।

पीयम मोदी के बयान से डर गया है पाकिस्तान और उसकी सेना I

Pak military & estblshmnt is having chills running down their spine since PM Modi spoke about Balochistan: Mehran Marri, Baloch Rep to UNHRC
They have intensified military ops in many Baloch areas in recent weeks: Mehran Marri, Baloch Rep to UNHRCpic.twitter.com/f1vcen75ag

मोदी के बयांन से डरा पाकिस्तान  

 न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मेहरान मारी ने कहा कि पीएम मोदी के बलूचिस्तान के बारे में बोलने से पाकिस्तानी फौज और सरकार बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट के चलते हालिया दिनों में कई बलोच इलाकों में पाकिस्तानी फौज ने अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है।
मारी ने कहा, ‘बलूचिस्तान के मु्द्दे को उठाने के लिए हम भारत के बहुत आभारी हैं। खासकर 15 अगस्त के दिन जिस तरह पीएम ने इस मुद्दे को उठाया, और दो दिन पहले संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार आयोग में भारत ने जिस तरह इस मुद्दे को उठाया, उससे हम बहुत उम्मीदें जगी हैं।’

बता दें कि दो दिन पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अजित कुमार ने बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मार में पाकिस्तान के अत्याचार का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया था।

मारी ने आगे कहा कि बलूचिस्तानी नागरिक को दिख रहा है कि भारत बलूचिस्तान में पाकिस्तान की तरफ से मानवाधिकारों के उल्लंघन के मुद्दे पर ‘काफी गंभीर’ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भी बलूचिस्तान में पाकिस्तानी एजेंसियों और फौज की करतूतों से वाकिफ है। उन्होंने अमेरिका से अपने पाकिस्तान नीति में बदलाव करने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button