‘पीछे देखो पीछे’ मीम से वायरल हुए अहमद शाह के छोटे भाई का निधन

पीछे देखो पीछे पीछे तो देखो एक मीम से सोशल मीडिया पर वायरल हुए पाकिस्तानी चाइल्ड आर्टिस्ट अहमद शाह के घर पर मातम पसर गया है। बीते साल अपनी बहन को खोने के बाद अहमद के छोटे भाई उमर का निधन हो गया है। जिसकी जानकारी मिलते ही फैंस भी शॉक्ड रह गए हैं और अपने फेवरेट आर्टिस्ट को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
अपने क्यूट लुक्स और बोलने के अंदाज से लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाए पाकिस्तान के फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट अहमद शाह पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। 2023 में बहन को खोने वाले अहमद शाह के छोटे भाई ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
चाइल्ड आर्टिस्ट अहमद (Ahmad shah brother news) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद अपने छोटे भाई उमर शाह के निधन की जानकारी उनके फैंस के साथ शेयर की है, जिस पर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है। अहमद शाह की तरह उनके भाई उमर भी छोटी सी उम्र में सोशल मीडिया के बड़े स्टार बन चुके थे।
हमारे परिवार का सितारा अल्लाह के पास लौट गया है
‘पीछे देखो पीछे’ मीम से वायरल हुए अहमद शाह ने उमर की 2 तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की और दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “हम आपको ये बताना चाहते हैं कि हमारे परिवार का चमकता नन्हा सितारा उमर शाह अल्लाह के पास लौट गया है। हम सब अल्लाह के बच्चे हैं और एक दिन उन्हीं के पास लौटेंगे। मैं हर किसी से ये रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि उसे और हमारे परिवार को अपनी प्रेयर में याद रखना’।
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के टीवी एंकर वसीम बदामी जो दोनों भाइयों को शान ए रमजान पर कई बार खास मेहमान बनाकर बुला चुके हैं, उन्होंने बताया कि उमर का निधन सोमवार 15 सितंबर को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। खबर के अनुसार, उमर जब अस्पताल में थे तो उन्हें उल्टी हुई और वह उल्टी उनके फेफड़ों में चली गई, जिसकी वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
2 साल में अहमद के घर पर हुई है दूसरी ट्रेजेडी
पाकिस्तान के फेमस इन्फ्लुएंसर अहमद शाह (Ahmad shah brother death news) के घर पर ये दूसरी बड़ी ट्रेजेडी हुई है। इससे पहले साल 2023 में उन्होंने स्वास्थ्य में गड़बड़ी की वजह से अपनी यंग सिस्टर आयशा को खो दिया था। उमर के निधन ने सिर्फ उनके परिवार को ही नहीं, बल्कि फैंस को भी तोड़कर रख दिया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने लिखा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है”।
एक फैन ने लिखा, “कार्डियक अरेस्ट..आप सच बोल रहे हो, वह सिर्फ एक बच्चा था”। दूसरे यूजर ने लिखा, “भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे”। अहमद ही नहीं, उनके भाई उमर भी सोशल मीडिया का एक बड़ा नाम थे। उन्होंने एआरवाय के डिजिटल शो और ‘जीतो पाकिस्तान’ में अपने क्यूट अंदाज से सबका दिल जीत लिया था।