भारत हमले से डरा पाकिस्तान, बॉर्डर से खाली कराए 1000 गांव, आर्मी तैनात

अमृतसर: पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जंग की आशंका को देखते हुए पाकिस्तान ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

पाकिस्तान ने बॉर्डर से सटे लगभग एक हजार गांव खाली करा लिए हैं। ऐसा अक्सर जंग से पहले की जाने वाली तैयारी के दौरान ही किया जाता है। अटारी समेत पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से देर रात तक लोग परिजनों और शहरों की तरफ कूच करते रहे।
भारत में भी सरकार ने 87 हजार पुलिसवालों और 30 हजार मेडिकल स्टाफ समेत सीमावर्ती जिलों के अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी है। डीसी की परमिशन के बिना कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना स्टेशन छोड़ नहीं जाएगा। जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, किसी भी विभाग का अधिकारी किसी किस्म की मीटिंग नहीं करेगा और कोई भी कर्मचारी धरने प्रदर्शन नहीं करेगा।
हेल्थ विभाग पंजाब ने राज्य के छह सीमावर्ती जिले फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में लाइफ सेविंग मेडिसन हर समय उपलब्ध रखने के निर्देश जारी किए हैं। ये मेडिकल कैंप बॉर्डर एरिया में स्कूलों और डिस्पेंसरीज की इमारतों में लगाए जाएंगे।
फिरोजपुर में हर 10 किलोमीटर में राहत कैंप है। कुल 35 कैंप बनाए हैं जिनमें करीब दो लाख लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक अधिकारियों, मेडिकल टीमों, वेटनरी टीमों, ग्राम पंचायतों, एनजीओ, यूथ क्लबों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।