पीएम मोदी से मिले डेरा सचखंड बल्लां के संत निरंजन दास

प्रतिनिधिमंडल ने जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का नाम संगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए सतगुरु रविदास महाराज के नाम पर रखने की मांग की। विजय सांपला ने बताया कि मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री को फरवरी 2026 में काशी में मनाए जा रहे सतगुरु रविदास महाराज के 649वें प्रकाश पर्व में शामिल होने का न्योता दिया गया।
डेरा सचखंड बल्लां के गद्दीनशीन 108 संत निरंजन दास ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेन्द्र मोदी से भेंट की। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और एससी आयोग भारत सरकार के पूर्व चेयरमैन विजय सांपला भी थे।
उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का नाम संगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए सतगुरु रविदास महाराज के नाम पर रखा जाए। विजय सांपला ने बताया कि मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री को फरवरी 2026 में काशी में मनाए जा रहे सतगुरु रविदास महाराज के 649वें प्रकाश पर्व में शामिल होने का न्योता दिया गया। साथ ही 2027 में 650वें प्रकाश पर्व को पूरे देश में धूमधाम से मनाने और प्रकाश पर्व समागम के भव्य आयोजन के लिए काशी में सरकार से 50 एकड़ जमीन का इंतजाम करवाने की मांग की गई।
डेलीगेशन ने प्रधानमंत्री को गुरु महाराज की एक सुंदर तस्वीर देकर सम्मानित भी किया। विजय सांपला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत सकारात्मक रुख रखते हुए सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया है। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, पंजाब भाजपा के सीनियर नेता मंजीत बाली, अविनाश चंद्र कलेर, संत मंदीप दास, सेवादार हरदेव जी और डेरे के सेवक धर्मपाल भी मौजूद रहे।





