‘मन की बात’ में पीएम मोदी बोले- VIP कल्चर हुआ खत्म, EPI यानी ‘एवरी पर्सन इज इपोर्टेंट’ का दौर शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11:00 बजे ‘मन की बात’ कर रहे थे. ‘मन की बात’ की यह 31वीं कड़ी था. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को पीएमओ और सूचना एवं प्रसारण मंत्रायल के यू-ट्यूब चैनल और डीडी न्यूज पर प्रसारित किया जा रहा था. हिंदी में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के बाद आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण किया जा रहा था.पीएम मोदी बोले- VIP कल्चर हुआ खत्म, EPI यानी

पीएम मोदी की कही बातें –

पीएम नरेंद्न मोदी ने कहा लोग फोन, रिकॉर्डेड मैसेज भेजते हैं. कई सुझाव आते हैं. अच्छा लगता है.

पीएम मोदी ने कहा कि लोग इतनी समस्याएं बताते हैं जहां शायद सरकार की नजर भी नहीं जाती होगी.

पीएम मोदी ने कहा कि हर बार जो भी बातें यहां आती है, उसे सरकार देखती है, एनालिसिस करती है. उन्होंने कहा कि लोग अकसर सलाह और सुझाव देते हैं.

कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें युवा

मन की बात के 31वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं की जमकर तारीफ़ की. पीएम ने नौजवानों को लेकर कहा कि कई लोग आराम की जिंदगी जीने के आदि हो जाते हैं. कंफर्ट जोन में जीना ठीक है, लेकिन मेहनत जरूरी है.

पंछियों को बचाने की अपील की

जलवायु परिवर्तन को बड़ी समस्या बताते हुए प्रधानमंत्री ने सामूहिक रूप से प्रकृति और पंछियों को बचाने की अपील की.बोहरा समुदाय के धर्म गुरु का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें भी पंछियों को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए.

पीएम ने कहा कि रिजर्वेशन किए बिना, टिकट लेकर यात्रा करें. 24 घंटे का सफर करें. अनुभव करें. क्या लगता है. कभी तो अनुभव करें. बिना सोए. भीड़ भाड़ का अनुभव करें. गरीब बस्ती में अपने खेल का सामान लेकर जाएं. नया अनुभव होगा. गरीब लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा. एक बार जाएंगे. बार बार जाने का मन करेगा. कई एनजीओ ऐसा काम कर रहे हैं.

नए प्रयोग युवाओं को अच्छा अनुभव देगा. कुछ खुशी मिलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर जादू सीखने का शौक है तो ताश के पत्तों का जादू सीखिए,  अपने दोस्तों को दिखाएं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया को देखने से जो अनुभव मिलता है वह और कहीं नहीं मिलता. जाने से पहले उसके बारे में जानें तब फायदा होगा. ज्यादा यात्रा न करें. समय दें एक स्थान पर उससे ज्यादा फायदा होगा.

युवाओं से पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने युवाओं के लिए अच्छा प्रयास किया है. डिजिटल लेन देन को बढ़ावा दिया है. पीएम ने कहा कि भारत सरकार की युवाओं के  लिए एक कमाई की योजना भी है. आप लोगों को डिजिटल योजना से जोड़ें.

वीआईपी कल्चर का जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों में वीआईपी कल्चर से नाराजगी है. इसका अनुभव इसे हटाने के बाद हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि बत्ती गाड़ी पर लगती थी लेकिन मन में घुस जाती थी. दिमाग में जो बत्ती घुसी उससे निकलने में थोड़ा वक्त लगता है.

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने लालबत्ती हटाने के निर्णय का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मन से भी इसे हटाना है. यह भी सफाई अभियान का हिस्सा भी है. पीएम ने कहा कि न्यू इंडिया का मतलब ईपीआई है. इसका अर्थ है एवरी पर्शन इज इम्पोर्टेंट. सभी देशवासी का महत्व है. पीएम ने कहा कि यह सब हमें मिलकर करना है.

हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करें 

स्किल बढ़ाने के लिए युवाओं को कुछ करना चाहिए. वैकेशन में कुछ नया करें. पीएम ने कहा कि जीवन में कुछ बनने का सपना अच्छी बात है, लेकिन अपने भीतर के इंसान को कुंठित न होने दें. मानवीय गुणों से दूर तो नहीं हो रहे हैं. तकनीक सीखें, संगीत सीखें, अन्य भाषाएं सीखें. भारत में तमाम विविधताएं हैं. स्वीमिंग नहीं आती तो सीखें, ड्राइंग सीखें, कुछ लाभ तो मिलेगा. नया कुछ भी करें.

यह भी पढ़े: गंदे और लिखे नोट पर आरबीआई का बड़ा ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष संत रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती है. हमें उस समय के समाज के बारे में सोचना चाहिए. पीएम ने कहा कि रामानुजाचार्य जी ने समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उन्होंने अपने आचरण द्वारा लोगों में अपनी जगह बनाई. तब अछूत कहे जाने वालों को गले लगाया. मंदिर प्रवेश के लिए आंदोलन किए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार उनके सम्मान में एक डाक टिकट जारी करेगी.

पीएम ने कहा कि 1 मई को श्रमिक दिवस के रूप में भी बनाया जाता है. पीएम ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की याद आती है. श्रमिकों के कल्याण के लिए उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. जगत गुरु बश्वेश्वर ने भी श्रम श्रमिक पर गहन विचार रखे थे. उन्होंने कहा था कि अपने घर पर परिश्रम से भगवान प्राप्त होते हैं. उन्होंने कहा था कि श्रम ही ईश्वर है.

पीएम ने दत्तोपंत ढेंगड़ी पर कहा कि उन्होंने मजदूरों को एक किया. ये दुनिया को एक करने के लिए जरूरी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा का जिक्र करते हुए कहा कि बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक है.

संत रामानुजाचारी की स्मृति में स्टैम्प

मोदी ने बताया कि एक मई को संत रामानुजाचार्य की याद में भारत सरकार स्टैम्प जारी करेगा. बाबा साहब आम्बेडकर का भी जिक्र करते हुए श्रमिकों के कल्याण के लिए उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया.

बुद्ध के विचार प्रासंगिक 

मोदी ने कहा, बुद्ध पूर्णिमा पूरी दुनिया में महत्वपूर्ण है. मैं श्रीलंका में एक कार्यक्रम में शामिल होगा. दुनिया में शास्त्रों की जो होड़ और अशांति है उसमें बुद्ध प्रासंगिक है. मोदी ने महाराष्ट्र और गुजरात को स्थापना दिवस की बधाई भी दी. उन्होंने कहा, देश को 2022 तक आगे लेकर जाना है.

पांच मई को दक्षिण एशिया सैटेलाइट लॉन्च होगी. इससे बहुत फ़ायदा मिलेगा. यह भारत की ओर से दक्षिण एशियाई देशों को बड़ा नजराना है.

Back to top button