पीएम मोदी बोले- राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल के जंगलराज में हुआ शून्य विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर एक बार फिर “जंगलराज” का हमला दोहराते हुए आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में बिहार में विकास शून्य (निल बट्टे सन्नाटा) रहा। अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 1990 से 2005 तक के 15 वर्षों में ‘जंगलराज’ की सरकार ने बिहार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूटपाट की गई। आपको बस एक आंकड़ा याद रखना है, उन 15 वर्षों में बिहार में कितने एक्सप्रेसवे बने? शून्य। शून्य यानी ‘निल बटे सन्नाटा’। कोसी नदी पर कितने पुल बने? शून्य। पर्यटन सर्किट कितने विकसित हुए? शून्य। युवाओं और बेटियों के लिए कितने खेल परिसर बने? फिर से शून्य। मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM, कुछ नहीं बना। यही जंगलराज की सच्चाई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग जंगलराज चलाते थे, वे खुद को बिहार का “माई-बाप” समझते थे, लेकिन उनके लिए जनता ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, “जंगलराज चलाने वाले खुद को आपका माई-बाप और शहंशाह समझते थे। लेकिन मोदी अलग है, मेरे माई-बाप जनता-जनार्दन हैं। आप ही मेरे मालिक हैं, आप ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं।”

पहले चरण के मतदान पर पीएम मोदी की अपील

प्रधानमंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भारी मतदान को लोकतंत्र का उत्सव बताया। उन्होंने कहा, “आज बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। सोशल मीडिया पर बिहार के हर कोने से शानदार तस्वीरें आ रही हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हैं। माताएं, बहनें और बेटियां बड़ी संख्या में वोट कर रही हैं। बिहार के नौजवानों में भी अभूतपूर्व उत्साह है। मैं सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं और अपील करता हूं कि सभी लोग बाहर निकलकर मतदान करें।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए की जीत लेकर आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “आज पूरे बिहार से एक ही आवाज आ रही है, ‘फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार।’ इस भावना के पीछे माताओं-बहनों की उम्मीदें हैं और नौजवानों के सपने हैं। नौजवानों याद रखो, मोदी की ये गारंटी है, तुम्हारा सपना ही मोदी का संकल्प है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button