पीएम मोदी बोले- मां सीता के आशीर्वाद से बनेगा विकसित बिहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीतामढ़ी की धरती से एनडीए के लिए चुनावी बिगुल फूंका। दोपहर करीब 12:15 बजे मंच पर पहुंचे पीएम मोदी ने माता सीता और बाबा हालेश्वर स्थान को नमन करते हुए अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में बिहार की जनता ने कमाल कर दिया और जंगलराज वालों को वोल्ट का झटका दे दिया है। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी का यह जनसैलाब बता रहा है कि जनता ने विकास और एनडीए को चुना है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज जो माहौल मैं देख रहा हूं, वह दिल को छू लेने वाला है। जनता का जो आशीर्वाद मिल रहा है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने 8 नवंबर 2019 की अपनी सीतामढ़ी यात्रा को याद करते हुए कहा कि उसी तारीख को वे माता सीता की जन्मभूमि आए थे और अगले दिन अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने मां सीता की धरती से भगवान राम के पक्ष में फैसला आने की प्रार्थना की थी और वह पूरी भी हुई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मां सीता के आशीर्वाद से बिहार “विकसित बिहार” बनेगा। यह चुनाव तय करेगा कि आने वाले वर्षों में राज्य का भविष्य किस दिशा में जाएगा। उन्होंने विपक्ष, खासकर आरजेडी और कांग्रेस पर तीखे शब्दों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि “आरजेडी के मंचों पर मासूम बच्चों से रंगदार बनने के नारे लगवाए जा रहे हैं, जबकि बिहार का बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और जज बनने की क्षमता रखता है।”
पीएम मोदी ने कहा कि अब बिहार में “हैंड्सअप वाले नहीं, स्टार्टअप वाले” चाहिए। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार बच्चों को किताबें, कंप्यूटर और खेल उपकरण दे रही है ताकि वे आगे बढ़ें। उन्होंने तंज करते हुए कहा, “जो लोग अपने बच्चों को सांसद, विधायक और मंत्री बनाते हैं, वे जनता के बच्चों को रंगदार बनाना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि जंगलराज का मतलब है, कट्टा, क्रूरता और करप्शन। उसी दौर में बिहार का विकास ठहर गया था। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार का भरोसा वापस लौटाया है और निवेशक अब राज्य में आना चाह रहे हैं। मिथिला क्षेत्र की रीगा चीनी मिल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अब बंद फैक्ट्रियों को फिर से शुरू करने का काम हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि “मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरी होने की गारंटी।” उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार भारत को दुनिया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में जुटी है। अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने बिहार की संस्कृति और कला का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को मधुबनी पेंटिंग भेंट की थी ताकि बिहार की कला को वैश्विक पहचान मिले। उन्होंने छठ महापर्व पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी को अपमान बताया और कहा कि छठ मैया का अपमान करने वालों को जनता वोट से जवाब देगी।
घुसपैठ के मुद्दे पर भी उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि “घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम बिहार की जनता का एक वोट करेगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण के मतदान ने एनडीए की जीत की दिशा तय कर दी है और 11 नवंबर को जनता प्रचंड बहुमत से एनडीए को जिताएगी।





