अभी अभी: पीएम मोदी ने GST में किया ये बड़ा बदलाव, ख़त्म होगे टैक्स के 2 स्लैब!
एक जुलाई से पूरे देश भर में “एक देश एक कर” यानी जीएसटी लागू हो चुका है। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को लागू हुए अभी एक महीना ही हुआ है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली इस पद्धति में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। दरअसल, शुरूआती दौर में GST के अंतरगत टैक्स के चार स्लैब बनाए गए हैं। जो 0 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी स्लैब हैं। पर जल्द ही GST से 12 और 18 फीसदी के स्लैब को हटा दिया जाएगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी में दो स्लैब को खत्म किया जाएगा और उसकी जगह एक स्लैब को लाया जाएगा। जेटली ने कहा कि जीएसटी काउंसिल सितंबर तक इस पर फैसला ले लेगी कि दोनों हटाए गए स्लैब की दर के बाद नया स्लैब क्या हो सकते हैं।
इसे भी पढ़े: बड़ा खुलासा: विराट कोहली ने दुनिया की सबसे विवादित पाक संस्था की मदद के लिए बढाया हाथ, खेल जगत के साथ पूरे देश में मचा हडकंप
संसद में बोलते हुए जेटली ने कहा कि दो स्लैब को खत्म करने से पहले सरकार को इसका विकल्प ऐसे देखना होगा कि जिससे महंगाई भी न बढ़े। ससंद ने इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के लिए सीजीएसटी और एसजीएसटी बिल को पास कर दिया है। गुड्स एंड सर्विस टैक्स के लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने जल्द ही लोगों को राहत मिलने की तरफ इशारा किया है।