पीएम मोदी ने कहा- बिहार चुनाव में NDA को प्रचंड जीत मिलने जा रही है

आज बिहार में सियासी पारा अपने उच्च स्तर पर है। कारण है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा। दो दिग्गज आज बिहार में कुल चार जनसभाओं को संबोधित करने आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह बक्सर और सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में ही हैं। तीनों दिग्गज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। पुलिस और प्रशाासन भी अलर्ट मोड पर है। इधर, यात्रा पर निकलने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि आज समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। फिर दोपहर करीब 12:15 बजे वहां के अपने परिवारजनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद लगभग दो बजे बेगूसराय की जनसभा में अपने भाई-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। बिहार की जनता-जनार्दन का जोश और उत्साह बताता है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत मिलने जा रही है।

‘लठबंधन वालों को सिर्फ लाठी चलाना आता है’
इधर, बिहार आने से पहले पीएम मोदी ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गुरुवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के जरिए बिहार के युवा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। वर्चुअल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए उनके गठबंधन को लठबंधन करार दिया और आरोप लगाया कि इन विपक्षी दलों के लिए स्वार्थ सर्वोपरि है, जिन्हें बिहार के युवाओं की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को ‘गठबंधन’ कहते हैं, जिन्हें बिहार की जनता ‘लठबंधन’ कहती है, वे सिर्फ लाठी चलाना और लड़ते रहना जानते हैं। ‘लठबंधन’ के लिए उनका अपना स्वार्थ सर्वोपरि है। उन्हें बिहार के युवाओं की कोई परवाह नहीं है। दशकों से देश और बिहार के युवा नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पीड़ित रहे हैं।

‘एनडीए ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से बाहर निकाला’
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से निकालकर विकास की नई रोशनी में ला दिया है। उन्होंने कहा कि इस माओवादी आतंक ने स्कूल, कॉलेज या अस्पताल नहीं खुलने दिए, बल्कि पहले से बने अस्पतालों को नष्ट कर दिया। उन्होंने उद्योगों को आने नहीं दिया, बिहार को इससे बाहर निकालने में बहुत मेहनत लग रही है, लेकिन हम यह कर रहे हैं। हमने 2014 से बहुत मेहनत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button