पीएम मोदी को मिले ऐसे-ऐसे सुझाव- इस तरह करेंगें स्वतंत्रता दिवस को संबोधन


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने लोगों से उनके स्वतंत्रता दिवस संबोधन में शामिल करने के लिए विचार और सुझाव निमंत्रित किए थे। उसके बाद ये सुझाव आए हैं। तीस जुलाई को अपने ‘मन की बात कार्यक्रम’ में मोदी ने कहा था, ‘‘ 15 अगस्त को मुझे लाल किले के प्राचीर से देश के साथ रुबरु होने क मौका मिलता है।
मैं निमित्त मात्र हूं। यह एक व्यक्ति नहीं है जो वह भाषण देता है बल्कि यह देश के सवा अरब लोगों की सामूहिक आवाज है जो लालकिले से प्रतिध्वनित होती है। ’’ सूत्रों ने बताया कि इस पर लोगों का विशाल उत्साह सामने आया है तथा विशेष रुप से तैयार खुले मंचों ‘नरेंद्र मोदी एप्प’ और ‘माईगव’’ पोर्टल पर हजारों टिप्प्णियां और विचार लगातार आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शिवसेना ने साधा निशाना कहा-‘सामूहिक बालहत्या’ है गोरखपुर कांड
उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी एप्प पर 6000 से अधिक टिप्पणियां आयी हैं और माईगव पोर्टल पर 2000 से अधिक सुझाव आए हैं। ज्यादातर सुझाव शिक्षा, ‘स्वच्छ भारत’, पर्यावरण संरक्षण, डिजटलीकरण और बेटी पढाओ से जुड़े हैं।
सहभागी शासन में विश्वास रखने वाले मोदी नियमित रुप से लोगों को विभिन्न विषयों पर अपनी राय साझा करने के लिए निमंत्रित करते हैं और उसे अपने भाषणों में शामिल करते हैं। वह मन की बात कार्यक्रम में इसे नियमित रुप से पालन करते हैं।





