पीएम मोदी के लिए राहुल गांधी बोल गए ‘तुम्हें’, ‘उससे’ जैसे शब्द, संजय झा गरम; बोले- हमारी संस्कृति नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के जातीय जनगणना वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय झा ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए संजय झा ने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ असभ्य और दंभपूर्ण भाषा का प्रयोग कर राहुल गांधी ने यह साबित कर दिया कि वह सबसे ज्यादा घमंडी नेता हैं। संजय झा ने दावा किया कि आगामी चुनाव में बिहार की जनता राहुल गांधी का घमंड चूर कर देगी। आइए जानते हैं सांसद संजय झा ने और क्या-क्या बातें कहीं…

असभ्य एवं दंभपूर्ण भाषा का प्रयोग
सांसद संजय झा ने राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया। इसमें राहुल गांधी ने कहा था, “हमने नरेंद्र मोदी से कहा, तुम्हें जाति जनगणना करना पड़ेगा…”। हमने उससे (मोदी से) कहा कि तुम्हें संविधान को यहां माथे पर लगाना पड़ेगा…”। इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए संजय झा ने लिखा कि ‘मधुर बोल’ के लिए विख्यात मिथिला में कल अपने भाषण में देश के प्रधानमंत्री मोदी के प्रति असभ्य एवं दंभपूर्ण भाषा का प्रयोग कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यह तो साबित कर दिया कि ‘घमंडिया गठबंधन’ के ‘सबसे घमंडी नेता’ वही हैं।

धारा 144 लगने के बावजूद अंबेडकर हॉस्टल पहुंचे राहुल गांधी
अच्छे-अच्छों के दंभ चकनाचूर कर दिये
सांसद संजय झा ने कहा कि राहुल गांधी यह भूल गये कि चंपारण सत्याग्रह और जेपी आंदोलन की धरती बिहार ने अच्छे-अच्छों के दंभ चकनाचूर कर दिये हैं। थोड़ा इंतजार कीजिए, इंडियन स्टेट से लड़ाई का ऐलान करने और अक्सर विदेश जाकर देश का अपमान करने वाले नेता प्रतिपक्ष का दंभ भी बिहार की जनता आगामी चुनाव में चूर-चूर कर देगी।

Back to top button