वीडियो: पीएम मोदी के इस वीडियो ने जीता पूरी दुनिया का दिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय 7 दिनों के अमेरिका दौरे पर हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हाउडी मोदी कार्यक्रम 21 सितंबर को होना है उसमें भाग लेने के लिए जॉर्ज बुश इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर जब मोदी पहुंचे तो उनका स्वागत अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ने फूलों के गुलदस्ते से किया।

इसी दौरान गुलदस्ते से निकलकर एक फूल जमीन पर गिर गया। पीएम मोदी ने उसे जमीन से खुद उठाया, जिसके बाद से इस पल का विडियो छा गया है।

जानें कैसे हुई KISS की शुरुआत, वीडियो देख हिल जाएगे आप

पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। भारत में तो पीएम मोदी स्वच्छता के मॉडल हैं ही अब वह दुनिया में भी स्वच्छता की ऐसी मिसाल दे रहे हैं। विडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी विमान से नीचे उतरते हैं। गणमान्य लोग उनका स्वागत करते हैं। एक महिला उन्हें गुलदस्ता देती हैं, जिसमें से निकलकर कुछ जमीन पर गिर जाता है। मोदी उसे उठाते हैं। पीएम मोदी ने साबित कर दिया कि स्वच्छता के प्रति उनकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button