अभी अभी: पीएम मोदी का मुरीद हुआ अखिलेश का पूरा कुनबा, सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ये दिग्गज

  • लखनऊ.बीजेपी के प्रदेश पार्टी कार्यालय में शनिवार को कई नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की। इस बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा, ”मैं सबका स्वागत करता हूं, अभिवादन करता हूं। इतनी बड़ी संख्या में आज लोग शामिल हुए। ये दिखाता है कि बीजेपी में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।” बता दें, बीजेपी ज्वॉइन करने वालों में सपा के अशोक बाजपेयी भी शामिल हैं।
    अभी अभी: पीएम मोदी का मुरीद हुआ अखिलेश का पूरा कुनबा, सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ये दिग्गज

    बीजेपी खुद को मजबूत करेगी, सपा-बसपा को नहीं

    – केशव मौर्य ने आगे कहा, ”हमपर आरोप लगता है कि हम दूसरी पार्टी को तोड़ रहे हैं। बीजेपी खुद को मजबूत करने का काम करेगी न कि सपा-बसपा को मजबूत करने का। आने वाले समय में बहुत से लोग आएंगे।” 
    – वहीं ज्वॉइनिंग कार्यक्रम में मौजूद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ”किसी को पार्टी की सदस्यता दिलाना प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी होती है। वो जिम्मेदारी केशव मौर्य ने निभाई है। कुछ लोग मुझसे पूछ रहे थे कि आप इस कार्यक्रम में क्यों आए हैं। सामन्यत: सदस्यता ग्रहण के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष या प्रदेश अध्यक्ष ही होते हैं। लेकिन आज आशोक बाजपेयी जी शामिल हुए हैं, जिनसे मेरे बहुत पुराने संबंध हैं।” 
    – ”जब मैं पहली बार विधानसभा जीत कर आया तो आशोक वाजपेयी जी भी जीत कर आए थे। वो भले ही किसी भी पार्टी में क्यों न रहे, लेकिन उनका भारतीय जनता पार्टी की आइडियोलॉजी में विश्वास था। मैं उनकी वजह से यहां आया हूं।”
    -वहीं, राजनाथ स‍िंह ने कहा, अशोक वाजपेयी 1977 में जनता पार्टी के विधायक जब पहली बार बने थे, तब से हम लोग साथ हैं। पुराने मित्र के पार्टी ज्वॉइन करने के मौके पर शामिल होने के लिए यहां आया हूं।

    अभी अभी: पीएम मोदी का मुरीद हुआ अखिलेश का पूरा कुनबा, सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ये दिग्गज

    इन्होंने ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता

    -सपा व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हुलास राय सिंघल हुए बीजेपी में शाम‍िल। 

    -सपा की पूर्व प्रत्याशी श्वेता सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वॉइन की।

    ये भी पढ़ें:- रात्रिभोज में बोले अमित शाह, कहा- सिरदर्द है पाक वैसा ही होगा इलाज

     सपा-बसपा के ये बड़े नेता कर चुके हैं बीजेपी ज्वॉइन

    -सपा एमएलसी सरोजनी अग्रवाल
    -सपा एमएलसी बुक्कल नवाब
    -सपा एमएलसी यशवंत सिंह
    -बसपा नेता जयवीर स‍िंह
    -बसपा की पूर्व विधायक हेमलता चौधरी
    -बसपा के पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी
     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button