पीएम मोदी आज 31वीं बार करेंगे ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे एक बार फिर ‘मन की बात’ कार्यक्रम से देश को संबोधित करेंगे. ‘मन की बात’ का यह 31वां संस्करण होगा. ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाते हैं.पीएम मोदी आज 31वीं बार

30वें मन की बात कार्यक्रम के जरिये पीएम ने देश के विकास में सभी देशवासियों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा था कि सवा-सौ करोड़ देशवासियों की ये बदलाव की चाह, बदलाव का प्रयास ही है, जो न्यू इंडिया की मज़बूत नींव डालेगा. उन्होंने कहा, सभी देशवासी अगर संकल्प करें और मिलकर कदम उठाते चलें, तो न्यू इंडिया का सपना हमारे सामने सच हो सकता है. हर कोई अपने नागरिक धर्म और कर्तव्य का पालन करे, यही अपने आप में न्यू इंडिया की एक अच्छी शुरुआत बन सकता है.’ पीएम मोदी ने साथ ही कहा, ‘मैं आपको निमंत्रण देता हूं कि स्वराज से सुराज की इस यात्रा में हम सभी जीवन को अनुशासित कर, संकल्पबद्ध करके जुड़े.

पिछली बार पीएम मोदी ने काले धन के खिलाफ लड़ाई का भी जिक्र किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि काले धन के खिलाफ लड़ाई आगे बढ़ाने के लिए देशवासी एक वर्ष में 2500 करोड़ डिजिटल लेन-देन करने का संकल्प कर सकते हैं क्या? इससे आप देश की सेवा करते हुए काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के एक वीर सैनिक बन सकते हैं.

यह भी पढ़े: सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण में सुरक्षा से जुड़े सभी ऑपरेशन पर लगाई रोक

खाने की बरबादी रोकने का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि हम जरूरत से ज्यादा चीजें प्लेट में ले लेते हैं और फिर जूठन छोड़ देते हैं. हमने कभी सोचा है कि अगर जूठन न छोड़ें तो कितने गरीबों का पेट भरा जा सकता है. वहीं पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा कि 21 जून को अतंरराष्ट्रीय योग दिवस का तीसरा वर्ष होगा, आप अभी से तैयारी कीजिए और लाखों की तादाद में सामूहिक योग उत्सव मनाइए. पीएम मोदी ने कहा, ‘आपके मन में इस योग दिवस के संबंध में कोई सुझाव हों, तो ‘नमो ऐप’ के माध्यम से अपने सुझाव मुझे ज़रूर भेजें.’

Back to top button