पीएम दौरे का विरोध, कई जगह लिखा, ‘चौकीदार चोर है’ और ‘मोदी गो बैक’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अखनूर (जम्मू) दौरे का गुरुवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। डुम्मी में बाइपास रोड पर रैली स्थल के समीप, एमएएम कालेज जम्मू के गेट के बाहर और अन्य स्थानों पर ‘चौकीदार चोर है’, ‘गो बैक मोदी’ के नारे लिखकर प्रदर्शन किया गया।
वक्ताओं ने मोदी पर पांच साल में युवाओं से झूठे वादे करने का आरोप लगाया। एनएसयूआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि मोदी ने युवाओं को ढाई करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया गया।
उन्होंने देश के 15 अमीर लोगों की चौकीदारी की। ऐसे लोगों का ऋण माफ किया गया। जबकि विद्यार्थियों का ऋण माफ नहीं किया गया। एसआरओ 202 पर भाजपा खामोश रही।
यूपीए 2 सरकार में उड़ान और प्रधानमंत्री विशेष योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के युवाओं को अधिक राहत दी गई थी, लेकिन इस सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया।