पीएम कार्नी के मंत्रिमंडल से क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा

कनाडा की परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने अगला चुनाव नहीं लड़ने की भी घोषणा की। अब वह यूक्रेन पुनर्निर्माण के लिए कनाडा की विशेष प्रतिनिधि होंगी।

क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। फ्रीलैंड ने पिछले साल भी वित्त मंत्री पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण जस्टिन ट्रूडो को कनाडा के प्रधानमंत्री पद से हटना पड़ा था।

फ्रीलैंड ने परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए अपने पत्र में कहा कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वह परिवार के साथ समय बिताने के लिए राजनीति से पीछे नहीं हट रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘बहुत आभार और थोड़े दुख के साथ मैंने फैसला किया है कि आज मैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा दूं और अपने जीवन का यह अध्याय समाप्त करूं।’

अब कनाडा की नई विशेष प्रतिनिधि होंगी फ्रीलैंड
प्रधानमंत्री कार्नी ने घोषणा की कि फ्रीलैंड अब संसद सदस्य की भूमिका निभाने के साथ-साथ यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए कनाडा की नई विशेष प्रतिनिधि होंगी। यह नया पद मंत्रिमंडल से बाहर का होगा। दरअसल, फ्रीलैंड इस साल मार्च में लिबरल पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में कार्नी से हार गई थीं, लेकिन बाद में उनके मंत्रिमंडल में वापस आकर परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्री बन गईं।

ट्रूडो की सबसे ताकतवर मंत्री मानी जाती थीं फ्रीलैंड
फ्रीलैंड कभी जस्टिन ट्रूडो की सबसे ताकतवर मंत्री मानी जाती थीं। उन्होंने उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री दोनों के रूप में कार्य किया, लेकिन पिछले साल दिसंबर में उनके अचानक इस्तीफे ने ट्रूडो को प्रधानमंत्री और पार्टी नेता पद छोड़ने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद, फ्रीलैंड ने पार्टी नेतृत्व के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें केवल 8 फीसदी वोट मिले।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने फ्रीलैंड पर देश में घुसने पर लगाई थी पाबंदी
वित्त मंत्री और उप-प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रीलैंड को ‘पूरी तरह से विषाक्त’ और ‘समझौते करने के लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं’ कहा था। फ्रीलैंड ही वह चेहरा थीं, जिन्होंने अमेरिका कनाडा और मैक्सिको के बीच नए व्यापार समझौते में कनाडा की ओर से अहम भूमिका निभाई थी। यूक्रेनी मूल की फ्रीलैंड, रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन की कट्टर समर्थक भी रही हैं। 2014 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें देश में घुसने पर पाबंदी लगा दी थी।

पांच भाषाएं जानती हैं फ्रीलैंड
57 वर्षीय हार्वर्ड स्नातक और रोड्स स्कॉलर फ्रीलैंड पांच भाषाएं जानती हैं। दुनियाभर में उनके प्रभावशाली मित्र हैं। कार्नी ने कहा, ‘मंत्रालय से इस्तीफा देने के उनके फैसले के साथ, मैं पिछले एक दशक से कनाडा की संघीय सरकार के मंत्रिमंडल में उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।’ वहीं, टोरंटो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रॉबर्ट बोथवेल ने कहा कि ट्रूडो क इस्तीफे का श्रेय फ्रीलैंड को दिया जाना चाहिए, ऐसे समय में जब लिबरल्स की हार निश्चित लग रही थी। बोथवेल ने कहा, ‘उनकी समझ सही थी। उन्होंने बटन दबाआ और ट्रूडो का राजनीतिक विस्फोट हो गया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button