पिता की एक गलती से बेटी की जान पड़ सकती थी खतरे में

वीडियो छोटा सा है लगभग 14 सेकेंड का, लेकिन इतना असरदार कि देखने वाला सोच में पड़ जाए। वीडियो में दिखता है कि एक आदमी अपनी बाइक चला रहा है और उसके साथ उसकी छोटी बेटी भी है।

यह बात किसी से छुपी नहीं है कि आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन होता है। लोग सड़क पर हों, कहीं घूमने निकले हों या बस ऐसे ही बैठे हों। अगर उन्हें कुछ भी अलग, अजीब, मजेदार या खतरनाक दिख जाए, तो तुरंत कैमरा ऑन कर देते हैं। फिर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जाता है और देखते ही देखते लाखों लोग उस पर अपनी राय देने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता की लापरवाही साफ दिखाई देती है। इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी यही कहेगा कि बच्चे की सुरक्षा के साथ इस तरह का खेल नहीं करना चाहिए। तो आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो छोटा सा है लगभग 14 सेकेंड का, लेकिन इतना असरदार कि देखने वाला सोच में पड़ जाए। वीडियो में दिखता है कि एक आदमी अपनी बाइक चला रहा है और उसके साथ उसकी छोटी बेटी भी है। लेकिन बेटी बाइक की पिछली सीट पर नहीं बैठी है, बल्कि आगे पेट्रोल टैंक पर बैठी हुई है। बच्ची का चेहरा अपने पापा की तरफ है और वह उनसे बात करती नजर आती है। देखने में ये पल प्यारा जरूर लगता है, लेकिन असल में बेहद खतरनाक है। क्योंकि ड्राइविंग के वक्त ध्यान जरा सा भी भटके तो हादसा होने में सेकेंड भर भी नहीं लगता। ऐसे में बच्ची का आगे बैठना और पिता का उससे बात करते हुए गाड़ी चलाना, दोनों की जान को रिस्क में डाल देता है।

पिता ने अपने साथ बेटी की जान खतरे में डाली

इस वीडियो को एक्स पर @WokePandemic नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, “पिता और बेटी राइड कर रहे हैं, पहली नजर में ये प्यारा लग सकता है, लेकिन वह अपनी और अपनी बच्ची की जान खतरे में डाल रहा है। राइडिंग के दौरान ध्यान भटकना हादसे की सबसे बड़ी वजह बन सकता है। ऐसी राइडिंग को नॉर्मल या ट्रेंड नहीं बनाना चाहिए।” यह पोस्ट करते ही लोगों का ध्यान इस पर गया और थोड़ी ही देर में वीडियो 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था।

वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस

वीडियो पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, “प्यार में की गई ये लापरवाही खतरनाक है, ऐसा प्यार नुकसान पहुंचा सकता है।” एक और यूजर ने कमेंट किया, “ये बहुत रिस्की है, इसे बिल्कुल भी सही नहीं ठहराया जा सकता।” तीसरे यूजर ने लिखा, “कितने भी लोग इसे क्यूट समझें, लेकिन सड़क पर यह हरगिज सही नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button