पिज्जा-बर्गर की तरह डीजल-पेट्रोल की घर पर हो सकेगी होम‌ डिलिवरी

आने वाले दिनों में हो सकता है आपको डीजल-पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप के चक्कर नहीं लगाने पड़े। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में घर पर फूड और अन्य आइटम की तरह इनकी भी डिलिवरी हो सकेगी। पेट्रोल पंपों पर रोजाना लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए सरकार इस योजना पर काम कर रही है। अभी इस तरह का प्रस्ताव सरकार के पास आया हुआ है, जिस पर सभी स्टेकहोल्डर से विचार मंगवाए गए हैं।

BS3 वाहन खरीद लिया है…तो देखिए काम की खबर, नई मुसीबत होने वाली है खड़ी 

पिज्जा-बर्गर की तरह डीजल-पेट्रोल की घर पर हो सकेगी होम‌ डिलिवरीपेट्रोल-डीजल की करनी होगी प्री बुकिंग
तेल मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया कि अगर कोई उपभोक्ता पहले से पेट्रोल-डीजल की प्री बुकिंग करेगा तो उसको घर बैठे इस सुविधा का लाभ मिलेगा। अभी देश भर में 3.5 करोड़ लोग रोजाना पेट्रोल पंप पर आते हैं और इनके जरिए सालाना 2500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है। 
तेल मंत्रालय ने कहा कि नोटबंदी के बाद से पेट्रोल पंपों पर डिजिटल ट्रांजेक्शन में काफी बढ़ावा देखने को मिला है। देश के 40 हजार पंपों पर प्वाइंट ऑफ सेल मशीन लग चुकीं हैं और 86 फीसदी से अधिक रिटेल आउटलेट्स पर डिजिटल इंफ्रास्ट्रकचर मौजूद है। इस वजह से रोजाना करीब 400 करोड़ रुपये का कैशलैस ट्रांजेक्शन प्रतिदिन हो रहा है। 
 
Back to top button