पिकअप पलटने से दो लोगों की हुई मौत और नौ लोग हुए घायल

बरात में रोड लाइट लेकर गए मजदूरों से भरी एक पिकअप के बीती रात जनपद बस्ती के थाना परसरामपुर के ग्राम बसथनवां के पास पलट गई। इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए।

हादसे में थाना क्षेत्र छपिया के ग्राम मनिकरपुर धर्मदासपुर निवासी महाबली चौहान (32) व शान मोहम्मद (23) निवासी पतिजिया बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। दिनई, विवेक, कन्हैया, झिनकू, राधेश्याम चौहान, रामधीरज निवासी मनिकरपुर धर्मदासपुर तथा गुलजार, शाहखबर मोहम्मद निवासी अगया माफी व कन्हैया निवासी परसा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से गांव मे मातम छा गया है। शव पहुंचते ही मृतक महाबली की पत्नी संगीता, घर की अन्य महिलाओं के करुण क्रंदन से हर कोई द्रवित हो उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button