पावरफुल Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा Motorola Edge 70 Ultra

मोटोरोला एज 70 अल्ट्रा स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में दस्तक देगा। यह एज 50 अल्ट्रा का सक्सेसर होगा और स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 16GB रैम और एंड्रॉयड 16 का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर XT2603-1 है, जिसने सिंगल और मल्टी कोर टेस्ट में अच्छा स्कोर किया है।

Motorola Edge 70 Ultra स्मार्टफोन जल्द मार्केट में दस्तक दे सकता है। यह स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra का सक्सेसर होगा। मोटोरोला का यह अपकमिंग स्मार्टफोन लॉन्च से पहले बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि मोटोरोला का यह फोन क्वालकॉम के अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 16GB की रैम और Android 16 का सपोर्ट दिया जाएगा।

Motorola Edge 70 Ultra गीकबैंच लिस्टिंग

Motorola के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर Motorola XT2603-1 है। गीकबैंच की इस लिस्टिंग को टिपस्टर अभिषेक यादव शेयर किया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलेगा, जो ARMv8 आर्कटेक्चर पर बेस्ड होगा। इस चिप को 32GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। इस SoC के बारे में कथित तौर पर बताया जा रहा है कि इसमें दो प्रमुख कोर होंगे, जिनकी स्पीड 3.65GHz और 6 परफॉर्मेंस कोर की स्पीड 3.32GHz रहेगी। इससे हिंट मिलता है कि यह Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट हो सकता है।

हालांकि, इससे पहले चाइनीज टिपस्टर Digital Chat Station ने प्राइम कोर की स्पीड को लेकर 3.8GHz होने का दावा किया था। मोटोरोला का यह फोन ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ आएगा, जो 14.96GB की रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसे 16GB बोलकर मार्केटिंग की जा सकती है। अपकमिंग Motorola Edge 70 Ultra स्मार्टफोन Android 16 और Adreno 829 GPU के साथ लॉन्च होगा। बैंचमार्क स्कोर की बात करें तो Motorola Edge 70 Ultra स्मार्टफोन ने Geekbench सिंगल और मल्टी कोर पर क्रमश: 2,636 और 7,475 पॉइंट्स का स्कोर किया है।

Motorola Edge 70 Ultra स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह Edge 50 Ultra का सक्सेसर मॉडल होगा। इससे पहले कंपनी ने साल के शुरुआत में Edge 60 सीरीज लॉन्च की थी, जिसका अल्ट्रा मॉडल लॉन्च नहीं किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button