पालतू कुत्ते को तेंदुए ने मार डाला तो मालिक ने इस तरह से लिया बदला, जानकर उड़ जाएगी आपकी नींद

बदला लेने के लिए इंसानों के बीच की रंजिश के मामले तो आए दिन सुनने में आते हैं। किसी इंसान द्वारा जानवर से बदला लेने की बात कुछ अजीब सी लगती है। लेकिन हरिद्वार में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। अपने एक पालतू कुत्ते के मारे जाने से नाराज शख्स ने तीन तेंदुओं को ही जहर दे दिया। आरोपी शख्स ने हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क में जाकर इस वारदात को अंजाम दिया।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी सुखपाल ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि एक तेंदुआ उसके एक पालतू कुत्ते को ले गया था और दूसरे को घायल कर दिया था इस वजह से उसे गुस्सा आ गया था। इस वारदात को अंजाम देने के लिए सुखपाल मरे हुए कुत्ते के शव पर काफी मात्रा में कीटनाशक छिड़क कर उसे जंगल के भीतर फेंक दिया।
फारेंसिक विशेषज्ञों के मुताबिक तेंदुओं के शवों के पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ कि तीनों तेंदुओं द्वारा कीटनाशक डले हुए कुत्ते का मीट खाया था, उसके जहर से उनकी मौत हो गई।
पहली बार लॉन्च हुई ‘एक देश- एक राशन कार्ड’ योजना, जानें इसके फायदे…
बता दें कि 5 अगस्त को राजाजी नेशनल पार्क के अलग अलग क्षेत्र से ती तेंदुओं के शव मिले थे। उसके शरीर से जहर के साथ ही कुत्ते के कुछ पार्ट भी मिले थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने बाद में पाया था कि इस तरह का जहर फॉरेस्ट की नर्सरी में मिलता है। फिर उन्हें पता लगा था कि सुखपाल की पत्नी फॉरेस्ट नर्सरी में संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करती है। इस तरह से पुलिस कड़ियां जोड़कर सुखपाल तक पहुंची।